
- Home
- /
- औरैया हादसे पर बॉलीवुड...
औरैया हादसे पर बॉलीवुड स्टार्स ने जताया दुख, स्वरा भास्कर बोलीं- ये देश गरीबों के लिए नहीं…

उत्तर प्रदेश के औरैया में शनिवार तड़के हुए सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वो दहल उठा। हादसे में 36 अन्य मजदूर भी घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली से आए डीसीएम (मिनी ट्रक) में सवार कुछ लोग ढाबे पर चाय पीने के लिए रुके थे, तभी राजस्थान से आने वाले दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। जो लोग बाहर थे वो बच गए। बाकी दोनों वाहनों में सवार 24 लोगों की की जान चली गई। इस हादसे पर बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत और स्वरा भास्कर ने दुख जताया है।
मल्लिका शेरावत ने इस हादसे को भयानक और दुखद बताते हुए एक ट्वीट किया है। अभिनेत्री ने अपने इस ट्वीट में लिखा है, ‘औरैया में हुए ट्रक हादसे की वजह से 24 मजदूरों की जान जाने की खबर से परेशान हूं। ये भयानक और दुखद है।
Deeply anguished by the news of 24 migrant laborers killed in #Auraiya when their truck met wt an accident. Horrible & tragic.#MigrantLivesMatter #MigrantsOnTheRoad #MigrantLabourers
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) May 16, 2020
स्वरा भास्कर ने भी ट्वीट कर औरैया हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा, ‘एक और भयावह प्रवासी त्रासदी! यह देश गरीबों के लिए नहीं है!’
Another horrendous migrant tragedy! This is not a country for the poor!
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 16, 2020#AuraiyaRoadAccident #Auraiya #UttarPradesh
2-2 लाख रुपये का एलान
सड़क दुर्घटना में मारे गए प्रवासी मजदूरों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की राशि देने को भी मंजूरी दी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो मल्लिका शेरवत ने साल 2017 में फिल्म जीनत में नजर आई थीं। इसके अलावा साल 2019 में वो एक वेब सीरीज में भी दिखी थीं। वहीं, स्वरा भास्कर साल 2018 में फिल्म वीरे दी वेडिंग में नजर आई थीं। उनकी आने वाली फिल्म शीर कोरमा है।