Harnaaz Sindhu से पहले इन दो सुंदरियों ने रोशन किया है भारत का नाम, जानिए किसने और कब जीता Miss Universe का खिताब

Miss Universe 2021: भारत के चंडीगढ़ की रहने वाली मॉडल और एक्ट्रेस हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) इजरायल में जाकर भारत का झंडा गाड़ दिया है। हरनाज ने 75 देशों की खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाएं को पछाड़ते हुए मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe) का खिताब अपने नाम कर भारत का नाम फिर से रोशन कर दिया।
इस बार 70वें मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट इजरायल में आयोजित हुआ। जिसमें 75 देशों की मॉडल्स ने हिस्सा लिया। 21 साल की हरनाज ने साउथ अफ्रीका और पराग्वे की मॉडल्स के साथ टॉप 3 में जगह बनाई। लेकिन अंत मे हरनाज ने दोनों को पछाड़ते हुए ब्रह्माण्ड सुंदरी का ताज अपने नाम कर लिया।
21 साल की हरनाज संधू ने पूरे 21 साल बाद भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब जिताया है। इससे पहले भारत की दो मॉडल्स ने यह खिताब अपने नाम किया है। आज दोनों ही मॉडल्स बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़ा नाम है। तो आइए जानते है कौन वो
1994 - सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)
इस वक़्त बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने 21 मई 1994 को को मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। उस वक़्त उनकी उम्र मात्र 18 साल थी। वह भारत की तरफ से पहली बार मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल करने वाली महिला है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स के खिताब के लिए टॉप 3 में ऐश्वर्या राय बच्चन को हराया था। ऐश्वर्या और सुष्मिता के बीच मिस इंडिया के मुकाबले में कड़ा मुकाबला था, लेकिन इंटरव्यू राउंड में सुष्मिता ने ऐश से बाजी मार ली थी।
2000 - लारा दत्ता (Lara Dutta)
भारत की तरफ से दूसरी बार इस खिताब पर लारा दत्ता (Lara Dutta) ने कब्जा जमाया। लारा ने सन 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर दूसरी बार भारत को गौरान्वित किया। उस वक़्त लारा दत्ता की उम्र 22 साल थी।
लारा दत्ता मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली भारत की दूसरी महिला बनीं, जिसके बाद से लारा की खूबसूरती की कायल पूरी दुनिया हो गई। इसके बाद लारा को बॉलीवुड में बड़े प्रोजेक्ट में काम मिलने लगा। उन्होंने कई बड़े फिल्मों में अभिनय किया है। लारा दत्ता ने मशहूर टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से शादी की है, दोनों को शादी से एक बेटी है।
ये भी पढें-
बॉलीवुड की ये 10 ऐक्ट्रेस शादी से पहले ही बन गई थी कुंवारी मां, नबंर 8 ने पूरी दुनिया को चौंका डाला
जब प्रियंका के घर में पड़ी थी आईटी रेड, तब एक्ट्रेस के घर पर तौलिया में नजर आए थे Shahid Kapoor
मर्डर फिल्म के सेट पर इमरान-मल्लिका की बीच हो गई थी बड़ी भूल, एक्ट्रेस ने अब किया पूरा खुलासा