बिग बॉस 15 में प्रतीक ने पकड़ा जय भानुशाली का कॉलर,जय ने कहा अब नहीं छोड़ूंगा

बिग्ग बॉस 15 का आगाज़ हो चूका है,जिसमें बिग बॉस ओटीटी के भी ३ कंटेस्टेंट्स हैं - शमिता, प्रतीक और निशांत. इन तीनो को बिग बॉस ने कुछ फायदों के लाभ उठाने का हक़ दिया है जैसे बिग बॉस के आलिशान घर में सिर्फ यही तीनों जा सकते हैं बाकी के घरवाले जंगल में ही रहेंगे . ये तीनो घर वालों के लिए संकट बनकर आये हैं.पर प्रतीक कुछ ज्यादा ही संकट ला रहे इन लोगों के लिए. हर कोई प्रतीक से परेशान है. प्रतीक हर किसी को 'ये करो वो न करो' की सलाह दे रहे हैं , जिससे परेशान होकर उमर रियाज़ ने कहा कि, 'भाई क्या तू चौकीदार है यहाँ का.'
प्रतीक की उमर रियाज़,मायशा अय्यर और विशाल से लड़ाई हो चुकी है और आज के एपिसोड में प्रतीक सहजपाल और जय भानुशाली के बीच काफी लड़ाई होगी. लड़ाई हाथापाई तक पहुंच गयी है. ये लड़ाई इसलिए हुई क्योंकि प्रतीक ने बिग बॉस द्वारा दिया गया एक कार्ड छुपा दिया जिस कार्ड के जरिये बाकी के घरवाले जंगल को छोड़कर बिगबॉस के आलिशान घर में एंट्री ले सकते थे.
अब देखना ये है कि क्या प्रतीक ऐसे ही संकट बने रहते हैं या बाकी के घरवाले एकजुट होकर प्रतीक के लिए संकट साबित होते हैं.
वैसे इन झगड़ों के बीच एक इंसान हैं जो प्रतीक को पसंद करने लगी हैं और वो है आकाशा सिंह. जी हां,आकाशा घर में डोनल से प्रतीक की बात करते हुई नज़र आयी और कहा प्रतीक के साथ अपने इस रिश्ते के बारे में अभी वो सोचेंगी.
यह भी पढ़े -
आमिर खान से तलाक के बाद किरण राव के साथ कुछ ऐसा हुआ....
मनोरंजन यहाँ जाने नट्टू काका यानी घनश्याम नायक के जीवन से जुड़ी रोचक बातें
वाह! 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सीरीज में हो गई है एक 'हॉट एक्ट्रेस' की एंट्री..
देवर और भाभी की जोडी: ऐसे फंस गये शादी के बंधन में, बेहद दिलचस्प है राम कपूर की प्रेम कहानी..
'इंडियन आइडल 11' के विनर सनी हिंदुस्तान की गर्लफ्रेंड देखोगे तो देखते रह जाओगे।