

इस चुनाव में आंध्र प्रदेश, गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय और राजस्थान राज्यों कि सीटें शामिल है।राज्यसभा के 18 सीटों के लिए 19 जून मतदान की प्रक्रिया शुरू होंगी।और यही नहीं इसी दिन नतीजे भी बोल दिए जाएंगे।सुबह 9 बजे से 4 बजे तक मतदान का काम चलेगा।वहीं 5 बजे से इसकी मतगणना शुरू होगी।आयोग ने 22 जून से पहले तक सारी चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया है।हालांकि ये 18 सीटों के लिए 26 मार्च को वोट होनी थी।लेकिन कोरोना वायरस के कारण ये चुनाव निलंबित हो गया।और 25 मार्च से चल रहे इस लॉकडाउन के कारण राज्यसभा चुनाव को देरी हुई।उसी समय निर्वाचन आयोग ने कहा था जल्द ही नई तिथि की घोषणा की जाएगी।साथ ही पहले हो चुके नामांकन की स्थिति बनी रहेगी।आपको बता दे एमपी में राज्यसभा के तीन सीटें खाली है।प्रभात झा, दिग्विजय सिंह और सत्यनारायण जटिया जिनका कार्यकाल नौ अप्रैल को खतम हुआ इसकी वजह से खाली है।वहीं दूसरी तरफ झारखंड में दो सीटें खाली हैं।पहले से ही इस बात को लेकर अटकलें चल रही थी जिसे भारतीय चुनाव आयोग ने घोषणा से रख दिया है।चुनाव के बाद उसी दिन इसकी रिजल्ट्स की भी घोषणा कर दी जाएगी।आयोग ने 22 जून से पहले सारे कार्य करने को कहा है।