
चुनाव
बिहार में पहले चरण के लिये वोटिंग शूरु 71 सीटो के लिये होगा 1066 ऊमिद्वारो का फैसला!
Janprahar Desk
28 Oct 2020 11:33 AM GMT

x
बिहार में आज पहले चरण के लिये वोटिंग शूरु हो गयी है। इस बार बिहार के इलेक्शन काफी इंटरेस्टिंग हो रही है। आज 71 सिटो पर वोटिंग हो रही है। 2 करोड से जादा मतदार इस चरण में वोटिंग कर रहे है।
बिहार में आज पहले चरण के लिये वोटिंग शूरु हो गयी है। इस बार बिहार के इलेक्शन काफी इंटरेस्टिंग हो रही है। आज 71 सिटो पर वोटिंग हो रही है। 2 करोड से जादा मतदार इस चरण में वोटिंग कर रहे है। वो 1066 ऊमिद्वार के भाग्य का फैसला करने जा रहे है। इस चरण में 2.41 करोड मतदाताओ में 1.01 करोड महिला मतदाता वोटिंग के लिये जा रही है।
1066 ऊमिद्वारो में यहा 952 पुरुष और केवल 114 महिला चुनाव लड रहे है। इस चरण के लिये सबसे जादा 27 ऊमिद्वार गया जिले में और सबसे कम बाणका जिले के कटोरिया से है। इस पहले चरण के लिये 35 जनता दल युनायटेड,29 बीजेपी,राजद 42, काँग्रेस 20 और लोकजन शक्ती पार्टी ने 41 ऊमिद्वार उतारे है।
Next Story