
कांग्रेस (Congress) ने दिल्ली चुनाव (Delhi elections) में किया 54 उम्मीदवारों के नाम घोषित.

कांग्रेस (Congress) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) के लिए शनिवार (Saturday) को 54 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी। Congress पार्टी की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक पूर्व मंत्री अशोक कुमार वालिया (Ashok Kumar Walia) को कृष्णा नगर और हारून यूसुफ को बल्लीमारान से उम्मीदवार बनाया गया है।
आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़कर कांग्रेस (Congress) में शामिल होने वाले आदर्श शास्त्री को द्वारका से टिकट दिया गया है.
दिल्ली (Delhi) कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की पुत्री शिवानी चोपड़ा को कालकाजी और चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख कीर्ति आजाद की पत्नी को संगम विहार से टिकट मिला है। नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ अभी किसी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया गया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची।
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 18, 2020
सभी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
आप सब पूरी मेहनत के साथ दिल्ली मे काँग्रेस का परचम लहराएंगे ऐसी हम कामना करते हैं।
आइए मिलकर बनाएं कांग्रेस वाली दिल्ली। pic.twitter.com/TXeRMZLaXt