चुनाव

बिहार में विधानसभा चुनाव के देर रात तक आ सकते हैं नतीजे!

Janprahar Desk
10 Nov 2020 9:43 PM GMT
बिहार में विधानसभा चुनाव के देर रात तक आ सकते हैं नतीजे!
x
बिहार में 1 करोड़ से अधिक चुनावों की गिनतियां हो चुकी है और इसके अंतिम नतीजे मंगलवार देर रात तक आ सकते हैं। चुनाव आयोग द्वारा आज दोपहर पत्रकारों को यह जानकारी दी गई है।

बिहार में 1 करोड़ से अधिक चुनावों की गिनतियां हो चुकी है और इसके अंतिम नतीजे मंगलवार देर रात तक आ सकते हैं। चुनाव आयोग द्वारा आज दोपहर पत्रकारों को यह जानकारी दी गई है। उपचुनाव आयुक्त चंद्रभूषण कुमार संदीप जैन और आशीष कुंद्रा ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी है कि करुणा वायरस महामारी के कारण इस बार बिहार चुनाव में 63% अधिक मतदान केंद्र बनाए गए थे क्योंकि हर केंद्र पर 1 से 15 सो तक ही वोट । आगे उन्होंने बताया वर्ष 2015 में 65 हजार मतदान केंद्र थे जबकि इस बार एक लाख छह हजार मतदान केंद्र बनाए गए थे।

साथ ही उन्होंने बताया कि मतगणना न्यूनतम 19 राउंड में होती है और अधिकतम 51 राउंड में और वैसे तो औसतन 35 राउंड में मतों की गिनती होती है और अभी तक एक करोड़ से अधिक मतों की गिनती हो चुकी है और देर रात तक सारे नतीजे आ जाएंगे।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, श्री जैन और श्री कुंद्रा ने यह भी बताया कि मतगणना 55 स्थानों पर चल रही है पिछली बार यह 38 स्थानों पर हुई थी। उन्होंने आगे बताया कि मतगणना को लेकर अभी तक कोई शिकायत ही समस्या नहीं आई है। मतों की गिनती सुचारू रूप से हो रही है। कहीं से भी कोई व्यवधान की बात सामने नहीं आई है।

Janprahar Desk

Janprahar Desk

    Next Story