
BJP के प्रचार के लिए पहुंची, सपना चौधरी ने पूछा ‘किसको विजयी बनाना है’, लोग बोले- केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) में अब बस कुछ ही समय बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां दिल्ली में अपनी जीत दर्ज करने के लिए पूरी कोशिश करने में लगे हुए हैं. चाहे भारतीय जनता पार्टी (BJP) हो या फिर आम आदमी पार्टी (AAP), सभी अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगाकर प्रचार करने में लगे हुए हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने भी बीजेपी के प्रचार के लिए दिल्ली के घोंडा विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. इस दौरान उन्होंने लोगों से पूछा कि वह किसे विजयी बनाएंगे, जिसपर लोगों ने उन्हें बड़ा ही हैरान करने वाला जवाब दिया.
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का इससे जुड़ा वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए प्रचार करती दिखाई दे रही हैं. स्टेज पर सबके साथ मौजूद सपना चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “हम अभी भी एक नंबर पर हैं और वैसे भी एक नंबर पर ही हैं. तो कमल का बटन दबाइये और किसको विजयी बनाना है?” सपना चौधरी के इस सवाल पर लोगों का जवाब आता है, “केजरीवाल को”. हैरान करने वाली बात है कि ऐसा एक बार नहीं हुआ, जब सपना चौधरी ने दोबारा दोहराया कि किसको जिताना है तब भी लोगों ने कहा, “केजरीवाल को.”