
MP का सियासी घमासान Live Updates: 14 कांग्रेस विधायकों के मिले इस्तीफे – मध्य प्रदेश राजभवन सूत्र

भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की मंगलवार को बैठक होगी. इस बैठक से पहले संसदीय बोर्ड की बैठक होगी. बैठक में मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार गठन को मंजूरी दी जा सकती है. चुनाव समिति की बैठक में राज्य सभा के 16 उम्मीदवारों के नाम तय होंगे. वहीं, कांग्रेस के 20 विधायकों के इस्तीफे तैयार हो गए हैं. थोड़ी देर में फैक्स के जरिए विधानसभा को सूचित करेंगे. इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह के साथ कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मंगलवार को मुलाकात की. रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
सिंधिया को कांग्रेस पार्टी से बाहर कर दिया गया है. उन्होंने एक पत्र जारी किया है, जिसमें कहा गया है, ‘कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया के निष्कासन को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है.’