
जानिए क्या है चुनाव के लिए चुनाव आयोग के नए दिशा निर्देश।

शुक्रवार को चुनाव आयोग ने COVID-19 के महामारी के बढ़ रहे प्रभाव को देखते हुए ,आने वाले चुनाव और उप-चुनाव के लिए गाइडलाइंस जारी किए है । इस महामारी मे चुनाव का आयोजन कैसे किया जाए ,उसके लिए दिशा - निर्देश जारी किए गए है। इसमे उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन का परचा भर सकते है । अस्सी वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों , COVID-19 के मरीज और दिव्यांगो के लिए पोस्टल बैलट (यानी डाक से ंमतदान की सुविधा ) की सुविधा दी जाएगी। चुनाव मे सभी को मास्क पहनने का आदेश है ।
इन दिशा - निर्देशों मे मतदाता और उम्मीदवार सभी का ध्यान रखा गया है । मंगलवार को महामारी के मद्देनजर इन्ही दिशा -निर्देशों को बनाने के लिए चुनाव आयोग ने बैठक की थी ।इस बैठक मे राजनीति दल द्वारा भेजे गए सुझावों और विचारों पर भी गौर किया गया था । इस साल मे आने वाले चुनावों मे बिहार विधानसभा चुनाव है, जिनके अक्टूबर या नवंबर मे होने की सम्भावना जताई जा रही है । बिहार चुनाव मे इन गाइडलाइन्स के पालन होने की पूरी- पूरी सम्भावना है । और आगे आने वाले चुनावों को इन्ही पैटर्न पर कराने की सम्भावना है ।
* चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा - निर्देश
1 इसमे हर व्यक्ति के लिए मास्क लगाना , सभी
व्यक्तियों की थर्मल - स्कैनिंग और उनके हाथ धोने के लिए साबुन व पानी और सैनिटाइजर की व्यवस्था , सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का ख्याल ।
2 ंमतदाता और सुरक्षा कर्मियों के आवाजाही के लिए पर्याप्त संख्या मे वाहन की व्यवस्था की जाएगी ।
3 वहीं उम्मीदवारों के लिए सुविधा मे उनके लिए शपथ पत्र और नामांकन
ऑनलाइन भरा जा सकेगा ।
4 चुनाव से एक दिन पहले सभी पोलिन्ग बूथ पर सैनिटाइजे
-शन कर दिया जाएगा ।
5 प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिन्ग की व्यवस्था होगी ।
6 मतदाताओं के तापमान की जांच पैरा मैडिकल,या आशा कर्मी द्वारा किए जाएंगे।
7 साथ ही मतदाताओ को दस्ताने दिए
जायेंगे ।