
कर्नाटक के मंत्री की BJP सरकार को धमकी, बागी विधायक (Rebel legislator) को कैबिनेट में जगह नहीं दी तो दे दूंगा इस्तीफा

कर्नाटक (Karnataka ) के जल संसाधन मंत्री रमेश जरकीहोली ने अठानी से विधायक महेश कुमाथल्ली को कैबिनेट में जगह नहीं देने पर मंत्री पद और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की धमकी दी है. उन्होंने कहा यदि कुमाथल्ली को न्याय नहीं मिलता है तो इस्तीफा दे देंगे. जरकीहोली और कुमाथल्ली उन 17 बागी कांग्रेस (Congress) और जेडी(एस) (JDS) विधायकों में से हैं, जिन्होंने एचडी कुमारस्वामी की अगुवाई वाली सरकार गिराने और राज्य में बीजेपी (BJP) की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.
बागियों का दावा है कि बीजेपी नेतृत्व ने उनसे मंत्री पद देने का वादा किया था लेकिन कुमाथल्ली को दिसंबर 2019 में हुए उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बावजूद मंत्री नहीं बनाया गया है. तब से, वह लगातार बीजेपी को अपना “वचन धर्म” की याद दिला रहे हैं.
जरकीहोली ने संवाददाताओं से कहा, “कुछ चीजें खुलेआम नहीं कही जाती है. महेश कुमाथल्ली ने राज्य में बीजेपी की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी, उन्हें अच्छा पद मिलना चाहिए. हम उनके साथ अन्याय नहीं होने देंगे.”
इस बीच, विधायक कुमाथल्ली ने कहा कि वह नाराज नहीं हैं. उन्होंने कहा, “मेरे साथ कोई अन्याय नहीं हुआ है. हमारे क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा में सुधार हुआ.”
मंत्री पद लेने से इनकार करने के सवाल पर उन्होंने कहा, “जब समय आएगा, मैं मंत्री बन जाऊंगा.”