
“चुनाव परिणामों से जाहिर है कि जनता, ईमानदार प्रिय उम्मीदवारों और पार्टियों को ही आशीर्वाद देती है।” - प्रधानमंत्री

नई दिल्ली, 11 नवंबर
भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि, हाल ही में आए चुनाव परिणामों से स्पष्ट है कि जनता ईमानदार और विकासवादी लोगों को ही अपना आशीर्वाद देती है।
उन्होंने आगे कहा कि, भाजपा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए को मिली अपार सफलता इसी कारण संभव हो सकी है। क्योंकि हम केवल और केवल ईमानदार और विकास-प्रिय चरित्र अपनाए हुए हैं जिसे लोगों ने सराहा है और आशीर्वाद भी दिया है।
वे कहते हैं कि, हर देश व राज्य की जनता यह चाहती है कि वह जिस दल या उम्मीदवार को चुने वह उसके राज्य व देश के विकास के लिए कार्य करे और उसे उत्तरोत्तर आगे ले जाए। जिस प्रकार इस मुद्दे पर हमें सफलता मिली है इससे स्पष्ट होता है कि आगे आने वाले समय में विकास ही चुनावी मुद्दा रहेगा।
शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए, उन्होंने भारतीय निर्वाचन आयोग और स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद किया और आभार जताया ।उनके अनुसार कोरोना वायरस के बीच चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराना एक बड़ी चुनौती थी जिससे भारतीय लोकतांत्रिक चुनाव प्रणाली नें भली-भांति पार किया।
इसके अलावा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि, बिहार की जनता व अन्य राज्यों की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के कल्याणकारी कार्यक्रमों को तरजीह दी व भारी मात्रा में मतदान कर, इस पर मुहर लगाई है। जबकि बिहार की जनता ने जंगलराज को छोड़, प्रधानमंत्री के विकास-राज को प्राथमिकता दी है।