

दिल्ली के चुनाव का माहौल काफी गरम होता जा रहा है। हर पार्टी अपना अपना काम बताने के लिए दिल्ली के गली मोहल्ले जा कर अपना प्रदर्शन दिखाकर दिल्ली की जनता से वोट मांग रहा है। एक तरफ आम आदमी पार्टी अपने पांच साल के काम का रिपोर्ट कार्ड बनाकर दिल्ली की जनता को बता रही है, और समझा रही है की हमने कितने काम किये हमने सरकारी स्कूल को अच्छा बनवाया, हमने CCTV कैमरा लगवाए, मोहल्ला क्लिनिक बनवाये और बहुत सारी कामे जनता के सामने दिखा रहे है।
पिछली बार आम आदमी पार्टी के ७० सीटों में से ६७ सीटे आ गई थी लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी कह रही है की हमरे ७० के ७० सीटे आने चाहिए आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह और जगत प्रकाश नड्डा का दिल्ली में जनसभा लेने वाले है। आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल ने कहा है की आपका दिल्ली में स्वागत है अथिति देवो भाव आप दिल्ली में आये और दिल्ली का आनंद उठाइये।
भाजपा के 200 MPs, 70 मंत्री और 11 CM,
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 29, 2020
आप लोग प्रचार के लिए दिल्ली आ रहे हैं।
दिल्ली वालों ने पाँच साल में ख़ूब मेहनत से दिल्ली को संवारा है।उनकी मेहनत का अपमान मत करना
अतिथि देवोभव।आपके लिए दिल्ली दर्शन का आयोजन किया है।अक्षरधाम, लोटस टेम्पल आदि का आनंद लीजिएगा
दूसरी तरफ बरतोय जनता पार्टी के नेता और देश के गृह मंत्री दिल्ली के चुनाव के लिए दिल्ली में अलग अलग सभा का आयोजन करने में जुड़े है।आज अमित शाह ने दिल्ली में सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन किया है। जनसभा १) समय दोपहर ०३:३० बजे स्थान कृष्णा वाटिका , ढासा रोड ,नजफगढ़। जनसभा २) समय शाम ०५:०० बजे स्थान के ब्लॉक , बिजवासन । जनसभा ३) शाम ०६:३० बजे स्थान मेन रोड, राजपुरी कॉर्नर ,पालम । जनसभा ४) समय रत ८०:०० बजे स्थान बी के दत्ता कॉलोनी , जोर बैग लेन।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री @AmitShah के 29 जनवरी 2020 को दिल्ली में सार्वजनिक कार्यक्रम।#DelhiWithBJP #BJPWinningDelhi pic.twitter.com/7JLcUgoJLW
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 29, 2020
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के भी आज दिल्ली में जनसभा है। जनसभा १) समय शाम ४०:०० बजे स्थान ब्लॉक १४, गीता कॉलोनी । जनसभा २) समय शाम ५०:३० बजे स्थान झिलमिल कॉलोनी, शाहदरा तिलक नगर। जनसभा ३) समय शाम ७०:०० बजे स्थान श्रीराम चौक , मंडावली
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda के 29 जनवरी 2020 को दिल्ली में सार्वजनिक कार्यक्रम।#DelhiWithBJP #BJPWinningDelhi pic.twitter.com/pm2Z1myLgg
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 29, 2020