चुनाव

दिल्ली में चुनाव चालू होने से पहिलेही जप्त हुवे रूपये।

Janprahar Desk
15 Jan 2020 7:54 PM GMT
दिल्ली में चुनाव चालू होने से पहिलेही जप्त हुवे रूपये।
x
भारत की राजधानी दिल्ली में अगले महीने में चुनाव होने वाले है । चुनाव के वातावरण में माहौल काफी गर्म होता है। चुनाव है तो पैसा भी लगता ही है। काफी ज्यादा पैसा लगने से पॉलिटिकल पार्टी कई अलग-अलग तरिके से पैसा लानेकी कोशिश करती है। ऐसा ही एक मामला दिल्ली में सामने आया है।

भारत की राजधानी दिल्ली में अगले महीने में चुनाव होने वाले है । चुनाव के वातावरण में माहौल काफी गर्म होता है। चुनाव है तो पैसा भी लगता ही है। काफी ज्यादा पैसा लगने से पॉलिटिकल पार्टी कई अलग-अलग तरिके से पैसा लानेकी कोशिश करती है। ऐसा ही एक मामला दिल्ली में सामने आया है। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद अधिकारियों ने एक करोड़ रुपये से ज्‍यादा की नकदी और एक करोड़ 70 लाख रुपये का सोना जब्‍त किया है।

नई दिल्‍ली में मीडिया को यह जानकारी देते हुए, मुख्‍य चुनाव अधिकारी रणबीर सिंह ने कहा कि तीन करोड़ 82 लाख रुपये मूल्‍य के नशीले पदार्थ भी जब्‍त किए गए हैं। चुनाव के माहौल में राजनितिक पार्टिया पैसा ज्यादा खर्च करके आपने पार्टी को समर्थन मिलने में लगी रहती है। ऐसे काम रोकने के लिए दिल्ली पुलिस हमेशा एक कदम आगे कई सोचती है।

रणबीर सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्‍लंघन के आरोप में 66 शिकायतें दर्ज की गई हैं। श्री रणबीर सिंह ने कहा कि 110 शिकायतें हथियार कानून के अंतर्गत दर्ज की गई हैं और इस सिलसिले में 121 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। श्री रणबीर सिंह ने यह भी कहा कि बिना लाइसेंस वाले 130 हथियार भी जब्‍त किए गए हैं। इसके आगे कई करवाई हम जल्द पूरी करेंगे।

Next Story