
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के, तीसरे व अंतिम चरण का चुनाव संपन्न।

पटना/बिहार, 7 नवंबर
आपको बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव आज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है। जहां 5:00 बजे तक 52 परसेंट से अधिक मतदान दर्ज किया गया।
बिहार के 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों पर डाले गए मतदान में, चार नक्सल प्रभावित जिले वाल्मीकि नगर, रामनगर, बख्तियारपुर और महिषी भी शामिल है जहां कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान डाले गए।
ज्ञात हो कि, 10 महिलाओं सहित 204 विधानसभा उम्मीदवारों की किस्मत तीसरे चरण के चुनाव में निर्धारित होगी। बाल्मीकि नगर संसदीय सीट पर उपचुनाव में भी मत डाले गए। इस सीट पर 7 प्रत्याशी मैदान पर है।
चुनाव अधिकारियों ने कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों के तहत, थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था मत केंद्रों पर की। ताकि चुनाव प्रक्रिया किसी प्रकार से विलंबित और प्रभावित ना हो।
इस तीसरे व अंतिम चरण के पश्चात बिहार विधानसभा चुनाव के तीनों चरणों का चुनाव संपन्न हो गया है। इसके पहले चरण का चुनाव, 28 अक्टूबर को दूसरे का, 2 अक्टूबर और तीसरे चरण का चुनाव, आज 7 नवंबर को संपन्न हो गया है। अब, 243 विधानसभा सीट वाले बिहार राज्य का चुनावी परिणाम 10 नवंबर को घोषित किया जाएगा।