
Delhi Election: योगी आदित्यनाथ ने शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) के मद्देनजर अपने प्रचार अभियान की शुरुआत शनिवार को दिल्ली में एक रैली का आयोजन करके की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज शाहीन बाग में जो लोग नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन पर बैठे हैं उन्हें केजरीवाल बिरयानी पहुंचवा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्लीवासियों को साफ पानी तक मुहैया नहीं करा पाए. एक सर्वे के अनुसार दिल्ली सरकार यहां की जनता को जहरीला पानी उपलब्ध करा रही है. लेकिन यही सरकार शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों को बिरयानी जरूर पहुंचा रही है. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने दिल्ली में शनिवार को चार जगहों पर रैलियां की. योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि जब से पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से हम हर आतंकवादी की पहचान कर उसे बिरयानी खिलाने की जगह गोली खिलाई है बता दें कि दिल्ली के नरेला में शनिवार को यूपी के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा को संबोधित किया था.
उन्होंने कहा था कि दिल्ली में ऐसी सरकार बने जो यहां के विकास के साथ ही राष्ट्र के स्वाभिमान को बढ़ा सके. मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा का एक कार्यकर्ता दिल्ली को आगे बढ़ाएगा. पूरी दुनिया की निगाहें उन लोगों पर हैं जो पांच साल पहले आंदोलन के जरिए आए. आने के बाद उन्होंने दिल्ली के लोगों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित किया है. यहां पैसा दिल्ली के विकास के लिए नहीं खर्च होता, पैसा खर्च होता है देश के विरोध में साजिश करने वाले प्रदर्शनों में.केजरीवाल जैसे नमूनों ने दिल्ली का बेड़ा गर्क कर दिया.
योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि दिल्ली में प्रदूषण और यमुना की बदतर स्थिति के लिए केजरीवाल जिम्मेदार है. दिल्ली में प्रदर्शन और पाकिस्तान के मंत्री का केजरीवाल को समर्थन एक कड़ी से जुड़े हैं. दुनिया में भारत महाशक्ति बनेगा तो पाकिस्तान का नाम दुनिया के नक्शे से खत्म हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि यूपी में राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद किसी माई के लाल में ताकत नहीं थी कि विरोध करता. कावड़ यात्रा में हमने साफ कर दिया था कि जो कावड़ यात्रा का विरोध करेगा, उस पहले बोली से समझाएंगे फिर भी नहीं माने तो गोली उनके स्वागत के लिए है.