
Delhi Election: राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, और अमित शाह पर साधा निशाना।

राहुल गांधी ने कोंडली रैली में संबोधित किया।
दिल्ली के चुनावी दंगल में जुबानी जंग जारी है. 8 फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले राजनीतिक दल एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं. इस कड़ी में बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी को घेरा.
कोंडली विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मेरे 15 साल के राजनीतिक करियर में किसी भी एक भाषण में झूठ सुनने को मिला हो तो आप लोग बताना. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के भाषण में आपको सिर्फ झूठ मिलेगा.
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला बोलने के बाद गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को आड़े हाथों लिया. राहुल ने कहा कि अमित शाह का भाषण ही नहीं सुनना चाहिए. उनके भाषण में सिर्फ कचरा होता है. बीजेपी का काम सिर्फ लोगों को बांटना है. कांग्रेस पार्टी शब्दों से नहीं दिल से रिश्ता रखती है.