चुनाव

बिहार चुनाव : पप्पू यादव का मुजफ्फरपुर में मंच व पंडाल ढहने से टूटा हाथ, बोले “हाथ टूटा है इरादा नहीं”।

Janprahar Desk
31 Oct 2020 6:16 PM GMT
बिहार चुनाव : पप्पू यादव का मुजफ्फरपुर में मंच व पंडाल ढहने से टूटा हाथ, बोले “हाथ टूटा है इरादा नहीं”।
x
दरअसल, मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र में जनाधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव प्रचार करने पहुंचे थे। जहां लापरवाही से बनाए गए मंच व पंडाल के ढहने से उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया। 

मुजफ्फरपुर, 31 अक्टूबर

दरअसल, मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र में जनाधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव प्रचार करने पहुंचे थे। जहां लापरवाही से बनाए गए मंच व पंडाल के ढहने से उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया।

इसके बावजूद भी, पप्पू यादव ने अपना संबोधन जारी रखा और कहा कि हाथ टूटा है बिहार को आगे ले जाने व लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का इरादा नहीं टूटा।

आपको बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण के मतदान के पश्चात दूसरे चरण का प्रचार जोड़-तोड़ पर है। जिसमें सभी पार्टी के नेता व स्टार प्रचारक लोगों को अपनी तरफ रिझाने के लिए प्रचार में जुटे हुए हैं।

आपको बता दें कि, हाथ फ्रैक्चर हो जाने के बाद भी पप्पू यादव नालंदा और आसपास के विधानसभा क्षेत्रों में लगातार जन संबोधन और प्रचार में लगे रहे।



Next Story