
उत्तर प्रदेश, 17 फरवरी । अमरोहा निवासी शबनम को फांसी के फंदे पर लटकाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। मथुरा स्थित महिला फांसीघर में शबनम को फांसी दी जायेगी। हालांकि, अभी फांसी की तिथि तय नहीं की गयी है, लेकिन तैयारी जारी है। निर्भया हत्याकांड के आरोपितों को फांसी पर लटकाने वाले पवन जल्लाद दो बार फांसीघर का निरीक्षण कर चुके हैं। आजाद भारत के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब किसी महिला को फांसी दी जायेगी।
मालूम हो कि शबनम ने अप्रैल 2008 में प्रेमी के साथ मिलकर अपने सात परिजनों की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। जिसकी हर ओर तीव्र भर्त्सना हुई थी। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था. सुप्रीम कोर्ट ने भी जघन्य अपराध के मद्देनजर शबनम के प्रति दया नहीं दिखायी और सजा को बरकरार रखा। इसके बाद राष्ट्रपति ने भी दया याचिका खारिज कर दिया है।
अन्य खबरें
- ठेकेदार को अपराधी ने दिनदहाड़े मारी गोली
-
यूनिसेफ की ऑफिस में लगी अचानक आग संयोग या साजिश
-
भोजपुरी एक्ट्रेस शुभी शर्मा की बहन की शादी में रवि किशन ने ऐसे लगाए ठुमके के देखते रह गए बाराती, देखें वीडियो
-
टॉप 10 वेब सीरीज जिसको अगर आपने अब तक नहीं देखा तो कुछ नही देखा
-
हम पृथ्वी में 40,000 फ़ीट से गहरा गड्ढा क्यों नहीं खोद सकते? पढ़िए यह लेख...