क्राइम

दो युवकों ने नाबालिग को होटल में बुलाकर किया गैंगरेप, सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुई थी बातचीत

Janprahar Desk
8 July 2021 5:33 PM GMT
दो युवकों ने नाबालिग को होटल में बुलाकर किया गैंगरेप, सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुई थी बातचीत
x
दो युवकों ने नाबालिग को होटल में बुलाकर किया गैंगरेप, सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुई थी बातचीत

बिहार की राजधानी पटना से एक नाबालिग के साथ होटल के कमरे में गैंगरेप की घटना सामने आई है। पीड़िता की मुलाकात आरोपियों से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। युवकों ने झांसा देकर नाबालिग को होटल में मिलने के बहाने बुलाया और गैंगरेप किया। पीड़िता की शिकायत पर दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

यह घटना पाटलिपुत्र थाना के इंद्रपुरी रोड स्थिति होटल ग्रीनलैंड में हुई है। पुलिस के मुताबिक नाबालिग पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र की है जबकि आरोपी दानापुर निवासी है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने धोखे से उसे होटल में बुलाया और बारी बारी से रेप किया।

पीड़िता के अनुसार दोनों लड़कों से उसकी पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। फिर धीर धीरे बाते बढ़ी तो नंबर एक्सचेंज हुआ और कॉल पर बात होने लगी। इससे पहले लड़की की मुलाकात कभी नहीं हुई थी सिर्फ फोन पर ही बातें हुआ करती थी। यह पहली बार था कि वह दोनों युवकों से मिलने गए थी और पहली बार में ही उसके साथ रेप हो गया।

17 वर्षीय नाबालिग ने बताया कि इससे पहले भी उन दोनों ने कई बार मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन वह हर बार मना कर देती थी। फिर अचानक से एक दिन आरोपी परवेज और रमजान ने लड़की को कॉल किया और कही बैठकर बातें करने की बात कही। इस बार लड़की ने मिलने के किये हामी भर दी। दोनों युवकों ने ओयो के जरिए ऑनलाइन एक कमरा बुक कराया।

यह भी पढ़ें: क्लासमेट ने ब्लैकमेल कर 13 वर्षीय नाबालिग का किया था रेप, पीड़िता ने बच्ची को दिया जन्म

लड़की शाम को मिलने के लिए होटल चली गई। इसके बाद दोनों ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। लड़की ने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी गई। इसके बाद दोनों आरोपियों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया। उनके चंगुल से निकलकर लड़की ने फौरन पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एक आरोपी की उम्र 20 तो दूसरे की उम्र 22 वर्ष है। वहीं, लड़की की उम्र 17 वर्ष है। पुलिस ने बताया कि लड़की को मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया गया है। वहीं, दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

अन्य खबरें

Janprahar Desk

Janprahar Desk

    Next Story