इन नामी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हुए हैक: डायरेक्ट मैसेज को एक्सेस किया तो लोगों को ब्लैकमेल करने का खतरा।

हैकेर्स ने इन सेलिब्रिटीज के अकाउंट को हैक किया और उनके अकाउंट के माध्यम से स्टेटस अपलोड किया । ट्वीट किया और ट्वीट में लिखा कि "हम आपकी मदद करना चाहते हैं ।आप जितने डॉलर की वैल्यू के बिटकॉइन हमारे खाते में ट्रांसफर करेंगे ,हम उससे डबल वैल्यू के आपको लौटा देंगे। 30 मिनट के अंदर आप 1000 $ की वैल्यू के बिटकॉइन भेजेंगे तो हम 200 $ के लौटा देंगे।
मामला क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड का है। क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड के लिए बड़े हैकर्स ने कुछ नामी हस्तियों के नाम का सहारा लिया है और इनके ट्विटर अकाउंट को पूरी तरीके से हैक कर लिया है ।
इन नामी हस्तियों में अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन के साथ अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस जैसे बड़े लोग शामिल हैं।
बड़ी नामी हस्तियों के साथ- साथ हैकर्स ने कुछ बड़ी कंपनियों के अकाउंट भी हैक किए हैं ।उन कंपनियों में एप्पल और उबर का नाम शामिल है। हैकर्स ने इन सेलिब्रिटीज के अकाउंट को हैक किया और उनके अकाउंट के माध्यम से स्टेटस अपलोड किया ।
ट्वीट किया और ट्वीट में लिखा कि "हम आपकी मदद करना चाहते हैं ।आप जितने डॉलर की वैल्यू के बिटकॉइन हमारे खाते में ट्रांसफर करेंगे ,हम उससे डबल वैल्यू के आपको लौटा देंगे। 30 मिनट के अंदर आप 1000 $ की वैल्यू के बिटकॉइन भेजेंगे तो हम 200 $ के लौटा देंगे।
किन हस्तियों के अकाउंट हैक हुए?
1. बिल गेट्स (को-फाउंडर, माइक्रोसॉफ्ट)
2. जेफ बेजोस (सीईओ, अमेजन)
3. वॉरेन बफे (मशहूर निवेशक)
4. एलन मस्क (सीईओ, टेस्ला)
5. बराक ओबामा (अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति)
6. जो बिडेन (अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति)
7. किम कर्दाशियां वेस्ट (मीडिया सेलेब्रिटी)
8. माइक ब्लूमबर्ग (बिजनेसमैन, पॉलिटिशियन)
9. कान्ये वेस्ट (सिंगर)
साइबर सिक्योरिटी कंपनी फोर्टालिस सॉल्यूशंस की सीईओ थेरेसा पेटन का कहना है कि यह साफ नहीं है कि हैकर्स ने कितनी इन्फॉर्मेशन चुराई है। अगर ट्विटर अकाउंट्स के डायरेक्ट मैसेज एक्सेस कर लिए तो हैकर्स लोगों को ब्लैकमेल कर सकते हैं। इस साल होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव या किसी बड़े इवेंट में भी हैकर्स गड़बड़ी फैला सकते हैं। जिन सेलेब्रिटी और कंपनियों के अकाउंट्स हैक हुए हैं, उनके करोड़ों फॉलोअर हैं।
मार्च 2017 में हैकर्स ने एमनेस्टी इंटरनेशनल, द फ्रेंच इकोनॉमिक्स मिनिस्ट्री और बीबीसी की नॉर्थ अमेरिका सर्विस के ट्विटर अकाउंट हाईजैक कर लिए थे। पिछले साल अगस्त में ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी का अकाउंट हैक कर जातिवाद और नफरत फैलाने वाले पोस्ट किए गए थे।
Bill Gates, Elon Musk, Jeff Bezos, Kanye West, Uber, Apple and other high profile accounts were hacked by Bitcoin scammers. pic.twitter.com/9WAtTjFJMj
— Pop Crave (@PopCrave) July 15, 2020
Loading tweet...
Loading tweet...
Loading tweet...
Loading tweet...