
दिल्ली: भारत की राजधानी दिल्ली में आज सुबह २ आतंकवादियोंका इनकाउंटर दिल्ली पुलिस ने किया है। दिल्ली से पुलपेहलाक इलाके में पुलिस ने २ बदमाशोंका इनकाउंटर किया है। हत्या के मामले में ऊनि २ बदमाशोंकी तलाश थी ,दिल्ली और गाज़ियाबाद के पुलिस ठाणे में इन बदमाशोपर दिल्ली में दिल्ली पुलिस की स्पेशल पुलिस खबर मिली थी की आज सुबह दोनों ही पहलागपुर इलाके में मौजूद है तभी पुलिस ने उन बदमाशियोंके दबोचना चाहा लेकिन उन बदमशोने पुलिस पर गोलीबारी शुरी कर दी तभी गंभीर रूप से जख्मी हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उनकी मोत हो गई।
पुलपेलातपुर में पुलिस और उन बदमाशोके बिछा मुठभेड़ होचुकी थी इसके बिच फायरिंग शुरू हो गई और पुलिस ने भी फायरिंग की इसी के बिच दो बदमाश बुरी तरह से घायल हो चुके और उनकी मोत हो गई। पुलिस को इन दोनों की पहलेसेही तलाश थी। पुलिस को जानकारी मिली की वो पुलपेलातपुर में रुके हुवे है थो पुलिस ने फायदा उठाकर उन दोनों बदमाशोको मर गिराया।