
सुशांत केस मे सीबीआई जांच को लेकर आज छठा दिन है ,जिसमे मुख्यत सुशांत के फ्लैट मेट रहे सिद्धार्थ पिठानी से लगातार आज पाँचवे दिन पूछताछ जारी है। वहीं ईडी ने दस अगस्त को रिया का मोबाइल फोन जब्त कर लिया था ।जिस मे वॉट्सएप मे हुए डिलीट चैट को रिकवर कर लिया गया है । वहीं वॉट्सएप चैट के रिकवर होने से मामले मे नया मोड़ आया है । चैट मे ड्रग्स को लेके नया मामला सामने आया है ,जिसके बाद इस केस मे NCB भी अब जुड़ गई है। ईडी ने रिकवर हुए चैट की एक कॉपी सीबीआई के साथ-साथ NCB को भी सौंप दी है। चैट मे मुख्यत समुअल मिरान्डा और जया साहा से बात हुई है।
जिसमे रिया ने ड्रग्स को लेकर बातचीत की है। जिसके कारण अब (नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो) NCB भी इस मामले मे जुड़ गई है,और जल्द ही आगे आने वाले दिनों मे वो रिया को समन भेज सकती है।
रिया के चैट मे मुख्यत तीन बातें सामने आई है -
* पहला रिया ने एमडीएम नमक ड्रग को लेके बात की है ,जो अकसर लोग पार्टी मे लेते है ।
*दुसरा समुअल मिरान्डा ने रिया से कहा की-हेलो रिया स्टफ लगभग खत्म हो गया है ।
*तीसरा जया साहा ने रिया को ये कहा की ,इसकी 4 बूंदे पानी ,चाय या कॉफ़ी मे मिला के देनी है ,40 मिनट बाद इसका असर होगा ।
हालांकि रिया के वकील सतीश मानशिन्दे नेे इन सभी बातों को नकार दिया है ।दूूसरी और सुशांत के वकील विकास सिंह ने कहा है कि , सुशांत किसी ड्रग का सेवन नही करते थे,लेकिन अगर ड्रग्स का मामला सामने आ रहा है,तो इसकी तहकीकात की जानी चाहिए ।