मामूली सी बात पर पड़ोसी महिला ने 4 माह के मासूम को पिला दिया तेजाब, तड़पकर हुई बच्चे की मौत

पानीपत से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पड़ोसी महिला ने बच्चों की लड़ाई के चलते 4 माह के मासूम को तेजाब पिला दिया। दो दिन तक इलाज के अभाव में मासूम की तड़पकर मौत हो गई। वहीं, इस मामले में अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कि गई है। पुलिस ने अनुसार जब शिकायत दर्ज होगी तब कार्रवाई की जाएगी।
यह पूरा मामला पानीपत के विकास नगर का है। मृतक के परिजनों ने बताया कि 8 दिन पहले मृतक की बड़ी बहन राखी (5 वर्ष) के साथ पड़ोस की 6 वर्षीय लड़की का झगड़ा हो गया था। खेल के दौरान जब दोनों बच्चे झगड़ने लगे तो आरोपी महिला ने राखी को थप्पड़ मार दिया। इस दौरान मृतक की मां कांता भी आ गई और इस बीच दोनों पड़ोसी महिला का झगड़ा हुआ। फिर जैसे तैसे मामला शांत हुआ।
इसके बाद मंगलवार को पड़ोसी महिला चुपके से मृतक के कमरे में आई है तेजाब पिलाकर फरार हो गई। कांता ने बताया कि मंगलवार की सुबह मकान मालिक ने पानी भरने के लिए कहा तो वह दूसरी मंजिल से नीचे चली गई। फिर वह जैसे ही ऊपर गई तो देखा कि पड़ोसी महिला उसके कमरे से निकल कर भाग रही है। जब कांता ने कमरे में जाकर देखा तो मासूम हर्षित के मुंह से झाग निकल रहा था।
यह भी पढ़े: 25 वर्षीय युवक ने स्कूल के टॉयलेट में 7 साल की नाबालिग के साथ किया रेप, आरोपी गिरफ्तार
तुरंत घरवाले बच्चे को लेकर एक निजी अस्पताल भागे। एक दिन तक इलाज करने के बाद डॉक्टर ने रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया था। पीजीआई में वेंटिलेटर न मिलने के कारण परिजन बच्चे को वापस पानीपत ला रहे थे, इस दौरान रास्ते में बच्चे की तड़पकर मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी महिला ने बच्चे को तेजाब पिलाया है।
मृतक के पिता विनोद कुमार मूलरूप से शाहजहांपुर के रहने वाले है। वह हाल ही में पानीपत में शिफ्ट हुए थे। मृतक का पिता पल्लेदारी का काम करता है।
इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि बच्चे का अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, परिवार के तरफ से जब शिकायत मिलेगी तब उचित कार्रवाई की जाएगी।
अन्य खबरें
-
ठगों ने सोसाइटी के 390 लोगों को लगा दी कोरोना की नकली वैक्सीन, टीके के नाम पर लूट 5 लाख रुपए
-
मुंबई: इंस्टाग्राम दोस्तों ने 3 अलग-अलग जगहों पर 3 बार लूटी नाबालिग लड़की की अस्मत
-
ऑनलाइन क्लास में 9वीं का छात्रा मैडम के साथ करता था ऐसी हरकत, महिला टीचर ने किया ऐसा..
-
दरिंदों ने की हैवानियत की सारी हदें पार, शादी वाले घर में गैंगरेप के बाद महिला को बिजली के खंभे से लटकाया और...
-
पति व बच्चों के साथ सो रही महिला से गलतफहमी की वजह से हुवा बलात्कार, समाज बैठी पति ही है