क्राइम

मुंबई: कंडक्टर ने 13 साल की बच्ची से पूछा- क्या तुम सेक्स के बारे में जानती हो? कोर्ट ने सुना दी एक साल की सजा

Janprahar Desk
10 July 2021 4:39 PM GMT
मुंबई: कंडक्टर ने 13 साल की बच्ची से पूछा- क्या तुम सेक्स के बारे में जानती हो? कोर्ट ने सुना दी एक साल की सजा
x
मुंबई: कंडक्टर ने 13 साल की बच्ची से पूछा- क्या तुम सेक्स के बारे में जानती हो? कोर्ट ने सुना दी एक साल की सजा

महिलाओं और बच्चियों के साथ बढ़ रहे आपराधिक मामलों पर पुलिस की लापरवाही सामने आती रहती है। वहीं, मुंबई की एक विशेष अदालत ने बच्ची के खिलाफ हुए मौखिक यौन शोषण में आरोपी के खिलाफ कड़ा फैसला सुनाया है। अदालत के इस फैसले की जमकर तारीफ की जा रही है।

दरअसल मुंबई की एक विशेष अदालत ने 13 साल की बच्ची के साथ सेक्स से संबंधित बात करने पर बस कंडक्टर को एक साल की सजा सुनाई है। साथ ही 15 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। अदालत से आरोपी को तीन महीने की कठोर कारावास की सजा भी सुनाई है।

यह घटना 2018 की है, पूर्वी उपनगर में रहने वाली एक बच्ची मुंबई बेस्ट की सरकारी बस से रोज सुबह स्कूल जाती थी और लौटती थी। जुलाई के महीने में जब बच्ची स्कूल से लौट रही थी तो बस में 2 या 3 लोग ही बैठे थे। इस दौरान चंद्रकांत सुदाम नाम का बस कंडक्टर बच्ची के पास आकर बैठ गए और उससे अश्लील बातें करने लगा। बच्ची ने कहा, आप इस तरह के गंदे शब्द मुझसे न पूछे।

यह भी पढ़ें: दो युवकों ने नाबालिग को होटल में बुलाकर किया गैंगरेप, सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुई थी बातचीत

थोड़ी देर बाद कंडक्टर चला गया। जब बस पूरी तरह से खाली हो गई तो वह फिर बच्ची के पास आकर बैठ गया और पूछा, क्या तुम सेक्स के बारे में जानती हो? यह सुन बच्ची ने कहा, आप इतने गंदे शब्द क्यों बोल रहे हो। कंडक्टर ने कई बार यह सवाल बच्ची से किया, बच्ची ने कुछ नहीं कहा और अपना स्टॉप आते ही वह बस से उतर गई।

जब बच्ची घर पहुंची तो उसने बस से जाने से मना कर दिया। इसपर मां से सवाल किया तो बच्ची ने कुछ नहीं बताया। जब पीड़िता की मां ने उसकी दोस्त से बात की तब जाकर इस बात का खुलासा हुआ। पीड़िता की मां ने थाने में केस दर्ज करवाया। अगले ही दिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

अन्य खबरें

Janprahar Desk

Janprahar Desk

    Next Story