
जानिए रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई के सवालों के क्या जवाब दिए।

जैसा की पिछ्ले कुछ दिनो से रिया के वॉट्सएप चैट रिकवर होने के बाद उसके उपर ड्रग्स लेने और देने का आरोप लग रहा है ,क्युंकि मामला अब ड्रग्स से भी जुड़ गया है इसलिए अब नारकोटिक्स ब्यूरो की जांच भी इसमे जुड़ गई है, जिसमे( NCB) कभी भी रिया की गिरफ्तारी कर सकती है, इसलिए सीबीआई ने NCB से पहले ही अपने पूछताछ के लिए समन भेज दिया। क्युंकि अगर एक बार NCB रिया को गिरफ्तार कर लेती तो,सीबीआई को रिया से पूछताछ के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ता ।
सीबीआई ने आज रिया से 10 घन्टे लम्बी पूछताछ की। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले मे सीबीआई ने रिया से 10 घन्टे लम्बी पूछताछ की,जिसमे उन्हे संतुष्टि नही मिली रिया द्वारा दिए गए जवाबों से । इसी दौरान सीबीआई सुशांत के फ्लैटमेट रहे र्सिद्धार्थ पिठानी,
और रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती से पैरेलल पूछताछ चला रही थी । रिया सीबीआई द्वारा किए गए सवालों को या तो टाल दिया ,या फिर कोई ठोस जवाब नहीं दिया।
क्युंकि सीबीआई उसके जवाबों से संतुष्ट नही थी,इसीलिए सीबीआई ने रिया को फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। सीबीआई नेे जब रिया सेे 8 से 14 जून के बीच की घटना के बारे मेे पुछा ,तो रिया ने कहा की
उसे नही मालुम,रिया ने सीबीआई को बताया की उनका
ब्रेक अप 8 जून को हुआ था ,लेकिन जब सीबीआई ने ब्रेक अप की वजह पुछा ,तो कोई जवाब नही दिया रिया ने।