
अपने जनम दिन के मौके पर गोवा बीच पर न्यूड होकर दौड लगानेवाले अभिनेता मिलिंद सोमण पर आखीर पुलीस ने केस दर्ज कर दिया। अभिनेता मिलिंद सोमण न्यूड अवस्था में गोवा की समुद्री बीचपर दौड लगा रहे थे।ये बात और उसके फोटो सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काफी व्हायरल हुए थे।
इस पर बवाल मचा किंतु पुलीस ने कोई ऍक्शन नहीं लिया था। आखीरकार शनिवार को मिलिंद सोमण के विरुद्ध केस दर्ज करने की बात गोवा पोलीस ने की है। शुक्रवार को गोवा सूरक्षा मंच ने शिकायत दर्ज करने के बाद शनिवार को अभिनेता के खिलाफ केस रजिस्टर्ड किया ऐसा पुलीस सुत्रो ने बताया।
अभिनेता ने खुद अपने इन्स्टाग्राम अकाऊंट पर ये न्यूड पिक्चर अपलोड किये थे।ये फोटो अपलोड करने का श्रेय मिलिंद सोमण ने अपनी पत्नी अंकिता को दिया था। आयपीसी 294 के तहत मामला दर्ज किया ऐसा पुलीस सुप्रिटेंडन्ट पंकज कुमार सिंग ने बताया।