
क्लासमेट ने ब्लैकमेल कर 13 वर्षीय नाबालिग का किया था रेप, पीड़िता ने बच्ची को दिया जन्म

पश्चिम बंगाल में एक 13 वर्षीय नाबालिग के साथ उसके क्लास में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र ने ही उसके साथ बलात्कार किया। जब नाबालिग छात्रा प्रेग्नेंट हो गई तो आरोपी बांग्लादेश भाग गया। फिलहाल घरवालों में थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
यह घटना करीब 10 मजिने पुरानी है, हाल ही में पीड़िता ने बच्ची को जन्म दिया है। तब इस बात का खुलासा हुआ। आरोप है कि नदिया के धनताला थाने क्षेत्र में 13 साल की मासूम के साथ उसी के क्लास में पढ़ने वाले छात्र ने ब्लैकमेल करके कई बार रेप किया।
पुलिस के अनुसार कक्षा 7के पढ़ने वाली छात्रा के साथ उसके क्लास में ही पढ़ने वाले छात्र ने उसके साथ शारीरिक छेड़खानी की। छेड़खानी के वक्त आरोपी ने इसका वीडियो बना लिया था। फिर वह लड़की को फोटो और वीडियो के सहारे ब्लैकमेल कर उसका रेप करने लगा।
यह भी पढ़ें: डरा-धमकाकर 9वीं की छात्रा से 9 महीने तक गैंगरेप करते रहे 4 आरोपी, प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा
जब लड़की की तबियत खराब हुई तो घरवाले उसे अस्पताल ले गए। तब जाकर उन्हें यह सब पता चला, पीड़िता ने डर के कारण किसी से कुछ नहीं कहा था। घरवालों ने भी लोकलाज के डर से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी। जब 13 बर्षीय मासूम ने बच्ची को जन्म दिया तब जाकर इस घटना का खुलासा हुआ।
फिर घरवालों में थाने में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर ली। छानबीन के बाद पता चला कि आरोपी छात्र बांग्लादेश भाग चुका है, वहां उसके दादा रहते है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को भगौड़ा घोसित किया है।
अन्य खबरें
-
पड़ोसी महिला ने मोबाइल और 7 हजार रुपए का लालच देकर नाबालिग को फंसाया, फिर करवाया रेप
-
राजस्थान में मुंहबोले दादा ने लूटी 14 वर्षीय पोती की अस्मत, खेलने के बहाने किया बलात्कार
-
नवविवाहिता का आरोप, शादी के 3 दिन बाद पति संग 6 लोगों ने किया गैंगरेप, प्राइवेट पार्ट को चिमटे से दागा
-
गांव के दो युवक नाबालिग को अगवा कर 10 दिनों तक करते रहे रेप, पुलिस ने भी नहीं दर्ज की थी FIR
-
मामूली सी बात पर पड़ोसी महिला ने 4 माह के मासूम को पिला दिया तेजाब, तड़पकर हुई बच्चे की मौत
