मां की हत्या कर, बेटे ने मां के चिता पर मुर्गा पकाकर खाया

रांची, 31 जनवरी । पश्चिमी सिंहभूम जिला के अन्तर्गत मनोहरपुर थाना क्षेत्र के, जोजोगुट्टू गांव में एक कलयुगी पुत्र द्वारा अपनी मां की हत्या कर, उसके शव को जलाकर चिता पर मुर्गा पकाकर खाने का मामला सामने आया है । जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी को बंधक बना कर पुलिस को सौपा दिया । जोजोगुट्टू निवासी लगभग 35 वर्षीय प्रधान सोय है ।
मनोहरपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । गाँव वाले बता रहें है कि लगभग 4 वर्ष पूर्व आरोपी ने अपने पिता की भी हत्या कर दी थी और अब वह जेल से छूट कर बाहर आया है । गाँव वाले ये भी बता रहें है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है ।
प्रधान सोय ने अपनी मां की निर्मम हत्या कर नहीं रुका उसने हत्या के बाद घर के आंगन में ही मां की चिता जलाई, और उसके बाद जलती चिता की आग पर मुर्गा सेंक कर खाया । इस जघन्य वारदात के बाद वह कलयुगी बेटा घर में ही मौजूद रहा । शनिवार की सुबह उसने अपनी मां की अधजली लाश को एक बार फिर घर के चूल्हे के पास फेंक दिया । इसके बाद उसकी बहन सोमवारी सोय ने ग्रामीणों को घटना की जानकारी अपने भाई से बचकर दिया । जिसके बाद ग्रामीणों ने उस आरोपी को पुलिस को सौपा दिया ।
ग्रामीणों के अनुसार प्रधान सोय ने लगभग चार साल पहले अपने पिता गोपाल सोय की भी हत्या कर दिया था । अब उसने अपनी मां सुमी सोय को भी मौत के घाट उतार दिया । पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई को शुरू कर दिया है ।
अन्य खबरे