क्राइम

डरा-धमकाकर 9वीं की छात्रा से 9 महीने तक गैंगरेप करते रहे 4 आरोपी, प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा

Janprahar Desk
3 July 2021 5:56 PM GMT
डरा-धमकाकर 9वीं की छात्रा से 9 महीने तक गैंगरेप करते रहे 4 आरोपी, प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा
x
डरा-धमकाकर 9वीं की छात्रा से 9 महीने तक गैंगरेप करते रहे 4 आरोपी, प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले 4 लड़कों ने उसी की क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को डरा-धमकाकर उसके साथ 9 महीने तक गैंगरेप किया। जब छात्रा प्रेग्नेंट हो गई तब इस बात का खुलासा हुआ। पुलिस ने सभी आरोपियों को कस्टडी में रखा है। फिलहाल में बच्ची को डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है।

यह पूरा मामला भोपाल के रातीबड़ थाने का है। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पीड़िता 9वीं कक्षा में पड़ती है, अभी उसकी उम्र 14 वर्ष ही है। गैंगरेप करने वाले 3 आरोपी भी नाबालिग है और तीनों पीड़िता की कक्षा में ही पड़ते है। वहीं, एक अन्य आरोपी होटल में काम करता है वह आरोपियों का मित्र है।

पुलिस के अमुसार यह घटना पिछले साल अक्टूबर से अब तक की है। लड़की द्वारा पुलिस को बताया गया कि एक अक्टूबर को उसका क्लासमेट उसे बहला फुसलाकर एक आंगनबाड़ी केंद्र ले गया। वहां पर उसने रेप करने के बाद अपने एक और मित्र को बुला लिया, फिर उस लड़के ने भी लड़की के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद दो दोस्त और आ गए, फिर चारों ने लड़की को डरा-धमकाकर उसके साथ गैंगरेप किया। लड़की का आरोप है कि चारों ने कई बार उसे पीटा भी है।

किशोरी के अनुसार चारों लड़के उसे डरा-धमकाकर 9 महीने तक उसका गैंगरेप करते रहे। बदनामी होने के डर से लड़की ने भी मुंह नहीं खोला। इस दौरान नाबालिग गर्भवती हो गई, इसके बाद भी आरोपी बलात्कार करते रहे। जब एक दिन नाबालिग की तबियत खराब हुई तो परिजन उसे अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने प्रेग्नेंट होने की बात कहीं तब जाकर पीड़िता ने घरवालों के सामने अपना दर्द बयां किया।

यह भी पढ़े: पड़ोसी महिला ने मोबाइल और 7 हजार रुपए का लालच देकर नाबालिग को फंसाया, फिर करवाया रेप

लोकलाज के डर से परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई। घरवालों ने बच्चा गिराने की कोशिश की लेकिन बहुत देर हो चुकी थी। बच्चा गिराने में नाबालिग की जान को खतरा हो सकता था। तब जाकर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

फिलहाल में रातीबड़ पुलिस ने 3 नाबालिग और एक किशोर आरोपी को अपने कस्टडी में रखा है। पुलिस जल्द ही कोर्ट में चालान पेश करेगी। नाबालिग के प्रेग्नेंट होने के चलते उसे डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। इस मामले में अदालत नाबालिग आरोपियों के खिलाफ क्या फैसला लेता है यह देखने लायक होगा।

अन्य खबरें

Janprahar Desk

Janprahar Desk

    Next Story