
बिज़नेस
क्रेडिट कार्ड के क्या नुकसान होते हैं? Credit card ke nuksan in Hindi। WATCH VIDEO!
Janprahar Desk
25 March 2021 9:00 PM GMT

x
अगर आप रेडी देने के बारे में सोच रहे हैं तो उससे जुड़ी इन बातों को अवश्य ध्यान में रखें। Credit card ke nuksan in Hindi। Credit card mistakes to avoid।
आजकल हर किसी के पास क्रेडिट कार्ड (Credit card) होता है और लोग इसे अपने जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल करते हैं। Credit card एक तरह का कार्ड होता है जिससे आप बैंक से एक उधार लेते हैं और सीमित राशि तक खर्च कर सकते हैं। हर महीने के अंत तक क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने के बाद इसे अब दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से कई लोग उल्टे सीधे खर्च कर बैठते हैं और महीने के अंत में भुगतान करने के लिए उनके पास पैसे नहीं होते हैं। ऐसे में उन पर बैंक द्वारा दबाव बनाया जाता है और पैसे ना चुका पाने पर उन पर मुकदमा भी जारी किया जा सकता है। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आपको credit card ke nuksan के बारे में पता होना चाहिए। Disadvantages of credit card in Hindi। Credit card mistakes to avoid।
Disadvantages of credit card in Hindi। Kya hai credit card ke nuksan?
- क्रेडिट कार्ड होने पर अक्सर लोग बिना मतलब के खर्चे करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में उन्हें पैसे की चिंता नहीं होती है और उन्हें पता होता है कि जो भी खरीदे वह बैंक उन्हें प्रदान करेगा। ऐसे में लोग जरूरी चीजों से ज्यादा यहां वहां की चीजें खरीद लेते हैं। इसके अलावा कपड़ों के सेल या online sale से लोग आकर्षित होकर वहां खर्च कर बैठते हैं। हालांकि महीने भर शॉपिंग करने के बाद जब महीने के अंत में क्रेडिट कार्ड का बिल आता है तभी बहुत ही परेशानी भरा होता हो सकता है।
- अक्सर महीने के अंत में जब क्रेडिट कार्ड का बिल दिया जाता है तो उन्हें अगर आप ना चुका पाए तो आपको दो विकल्प दिए जाते हैं। या तो आप वह बिल EMI में भुगतान करें या फिर एक minimum राशि का भुगतान करके बाकी की राशि बाद में देने के लिए रख दें। हालांकि इस बकाया राशि पर बैंक हर महीने बहुत ज़्यादा ब्याज लगाता रहता है जिससे उधार की राशि बढ़ती जाती है।
- Credit card लेने से आप पर हर वक्त एक बोझ बना हुआ रहेगा कि आपको जल्द से जल्द पैसे चुकाने हैं और क्रेडिट कार्ड का बिल clear करना है। इसके चलते आपको हर वक्त हिसाब अच्छे से याद रखना होता है कि कहीं हमारे जरूरत से ज्यादा खर्च नहीं हो रहा है। ऐसे में इसका प्रभाव हमारे व्यक्तिगत जिंदगी पर भी पड़ता है।
How to use credit card in Hindi? क्रेडिट कार्ड का कैसे करें इस्तेमाल?
- अक्सर लोग क्रेडिट कार्ड तो ले लेते हैं लेकिन इसे इस्तेमाल करने के बारे में कुछ नहीं पता नहीं होता है कि किस तरह से खर्च करें ताकि यह उनके लिए नुकसानदायक ना हो। ऐसे में आप बैंक द्वारा आप को दी गई सीमा से 40 प्रतिशत तक ही खर्च करें। यह आपके credit score के लिए भी अच्छा है। उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपको बैंक में एक लाख तक खर्च करने की अनुमति दी है। ऐसे में आप से 40,000 तक ही खर्च करें और 40,000 भी तभी खर्चा करें जब आपकी कमाई 40,000 से ज्यादा है। अपने हर महीने की कमाई और खर्च को संतुलित रखते हुए credit card का इस्तेमाल करें।
How to pay credit card bill? क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे pay करें?
- अगर आप क्रेडिट कार्ड का बिल का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं और इसकी चिंता में बैठे हैं तो हम आपको कैसा तरीका बताएंगे जिससे आप आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड का बिल चुका सकते हैं। मान लीजिए आप पर एक से दो लाख तक का बिल बाकी है। ऐसे में एक बैंक में जाए जहां आपको कम ब्याज दर पर loan दिया जाएगा और उस बैंक से एक personal loan लीजिए। अगर आपका credit score खराब है तो आप अपने परिवार वाले या किसी दोस्त से मदद लेकर उनके नाम पर loan ले। Loan पर लिए गए पैसे से क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करें और धीरे-धीरे करके अपने personal loan का interest चुकाते रहे।
यहां हमने आपको क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी अच्छे से दे दी है। इन बातों को हमेशा ध्यान में रखें और उसी अनुसार क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करें।
To know more about credit card, watch the video:
अन्य खबरें:

Janprahar Desk
Next Story