Types of Aadhaar: 4 तरह के होते है आधार कार्ड, जानिए सबका क्या होता है मतलब

अब आधार कार्ड (Aadhar) एक पहचान में तरह बन चुका है, किसी भी दस्तावेज प्रक्रिया के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। आधार के बिना आप राज्य या केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ भी नहीं उठा सकते है। हर मायनों में आधार कार्ड जरूरी हो गया है। लेकिन क्या आपको पता है कि आधार कितने प्रकार के होते है? सरकार द्वारा आधार नंबर एक ही प्रदान किया जाता है, लेकिन आधार के प्रकार अलग अलग होते है। ऐसे में आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है। तो आइए जानते है...
Types of Aadhaar : आधार कार्ड के प्रकार
- साधारण आधार कार्ड
डाक के जरिए कागज का बना हुआ जो पहचान पत्र UIDAI आपको भेजती है वह असाधारण आधार कार्ड होता है। यह बंद लिफाफे में आपके घर पहुंचता है, इसके अंदर एक मोटे रंगीन कागज पर आपका नाम, पता, फोटो समेत कई जानकारियां लिखी होती है। इसे साधारण आधार कार्ड कहा जाता है।
- e-Aadhaar
यह आपके साधारण आधार का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन होता है। आसान भाषा मे कहे तो यह साधारण आधार कार्ड का फोटोकॉपी होता है जो डिजिटल रूप में रहता है। e-Aadhaar पीडीएफ फॉर्मेट में UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। या फिर अपने मेल पर मंगवाया जा सकता है। यह पासवर्ड से प्रोटेक्टेड होता है, जिस व्यक्ति का e-Aadhaar होता है वह ही इसे देख सकता है।
यह भी पढ़ें: Kisan Credit Card Kaise Banaye? : कैसे बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड? जानिए KCC के लाभ
- m-Aadhaar
m-Aadhaar का सीधा सा मतलब होता है मोबाइल पर आधार कार्ड। प्ले स्टोर पर m-Aadhaar के नाम से एक एप्लीकेशन है जिसे आप डाउनलोड करके उसमें आधार नम्बर की जानकारी को एक बार भरकर आप उसे सुरक्षित रख सकते है। यह आपके मोबाइल में एक QR कोड के रूप में सुरक्षित रहता है। जरूरत पड़ने पर आधार की जानकारी QR कोड को स्कैन करके निकाली जा सकती है।
- PVC आधार कार्ड
इसे प्लास्टिक आधार कार्ड भी कहा जाता है। PVC आधार कार्ड को UIDAI की वेबसाइट पर 50 रुपये की फीस ऑनलाइन चुकाकर बनवाया जा सकता है। यह एटीएम की तरह होता है। ये प्लास्टिक कार्ड में भी आपके घर का पता, फोटो आधार नंबर अंकित होता है। इस कार्ड में आगे और पीछे की तरफ QR कोड प्रिंट होता है।
अन्य खबरें
-
रिटायरमेंट की चिंता सता रही तो इस सरकारी स्कीम में करें इंवेस्टमेंट, हर महीने मिलेगा 9 हजार रुपये पेंशन
-
What is IPO in Hindi : IPO kya hai? : आईपीओ में कैसे करें निवेश, विस्तार से जानें
-
What is e-Rupi in Hindi : e-RUPI कैसे करता है काम और कहां होगा इस्तेमाल, विस्तार से जानें
-
Best Gold Investment Plan: गोल्ड में निवेश करने के लिए ये चार ऑप्शन है शानदार, होगा मुनाफा
-
Cryptocurrency Kya hai? : क्रिप्टोकरेंसी के बारे में विस्तार से जानें : what is Cryptocurrency in Hindi