बिज़नेस

Small Business Plan: नौकरी से हो चुके है बोर? तो शुरू करें ये काम, लाखों में होगी आपकी कमाई

Ankit Singh
16 Jan 2022 7:30 AM GMT
Small Business Plan: नौकरी से हो चुके है बोर? तो शुरू करें ये काम, लाखों में होगी आपकी कमाई
x
Small Business Plan in Hindi: अगर आप भी बिजनेस करने का प्लान बना रहे है तो यहां हम आपको एक आपको एक असर Business Plan के बारे में बता रहे है, जिसके जरिए आप लाखों कमा सकते है। इस बिजनेस में आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की भी जरूरत नहीं होगी।

Business Plan in Hindi: अगर आप अपने नौकरी से ऊब चुके है और पैसा कमाने का नया जरिया तलाश कर रहे है तो आपके लिए एक Business Idea लेकर आए है जिसके जरिए आप लाखों कमा सकते है। हम जिस बिजनेस की बात कर रहे है उसकी खास बात ये है कि इसका असर लॉकडाउन पर भी नहीं होगा। लेकिन इस बिजनेस की शुरुआत आप शहरी क्षेत्र में नहीं कर सकते है। इसके लिए आपको गांव का रुख करना होगा।

दरअसल इस इस पोस्ट में हम आपको टमाटर के बिजनेस (Tomato Farming Business) के बारे में बताने जा रहे है। यह एक ऐसा बिजनेस आईडिया है जिसका असर मंदी पर नहीं पड़ता है, क्योंकि गांव से लेकर शहर तक टमाटर की खूब मांग रहती है। तो अगर आपको खेती में रुचि और और आपके पास छोटा सा खेत है तो आप टमाटर की पैदावार करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

अगर आपके पास खुद का खेत नहीं है तो आप खेत किराए पर लेकर टमाटर की खेती कर सकते है। टमाटर की खेती का फायदा यह है कि इसमें लागत कम आता है और मुनाफा ज्यादा होता है। भारत में आमतौर पर टमाटर की खेती दो बार की जाती है।

कमा सकते है 15 लाख रुपए

अगर आप एक हेक्टेयर जमीन पर टमाटर की खेती करते है तो मान के चलिए 900 से 1100 क्विंटन तक टमाटर का उत्पादन होगा। टमाटर की किस्म के आधार पर पैदावार कम या ज्यादा भी हो सकता है। मान के चलिए अगर आपने 100 क्विंटल का उत्पादन किया है और टमाटर 15 रुपए किलो भी बिकता है तो आप एक बार की खेती से 15 लाख रुपए कमा सकते है। तो सोचिए जरा साल में दो बार खेती करने पर आपका मुनाफा कितना होगा।

हालांकि यह गणना कम हो सकती है क्योंकि मान के चलिए कुछ क्विंटल टमाटर सही से विकसित नहीं हो पाते है तो इस वजह से ऐसे टमाटर काम भाव मे बिकते है। लेकिन इतना मान के चलिए आपका मुनाफा अच्छा खासा होगा।

कब उगाए जाते है टमाटर?

भारत में टमाटर दो बार उगाए जाते है। एक बार इसका सीजन जुलाई या अगस्त में शुरू होता और फरवरी - मार्च तक टमाटर की पैदावार हो जाती है। वहीं इसके बाद नवंबर और दिसंबर में टमाटर उगाने के सीजन होता है और जून-जुलाई तक टमाटर पक कर तैयार हो जाते है।

कैसे होती है टमाटर की खेती?

सबसे पहले टमाटर के बीज की नर्सरी बनाई जाती है, लगभग एक महीने तक नर्सरी में पौधे तैयार होते है और उसके बाद पौधें खेतों में लगाये जाते है। खेत में रोपण के लगभग 2-3 महीने बाद फल आना शुरू हो जाते हैं। टमाटर का 9-10 महीने का मौसम होता है। एक हेक्टेयर जमीन पर आप लगभग 15,000 पौधे रोप सकते हैं।

टमाटर की खेती के लिए जलवायु कैसा होना चाहिए?

सबसे पहले बता दें कि टमाटर कई प्रकार के मिट्टी पर बहुत अच्छी तरह से उगते है। लेकिन सुखी मिट्टी जिसमें जल निकासी क्षमता बढ़िया होती है उस मिट्टी में टमाटर अच्छी तरह से बढ़ता है। टमाटर की खेती के लिए लाल मिट्टी, मध्यम काली मिट्टी और बलुई दोमट सबसे बढ़िया मानी जाती है। टमाटर की बढ़िया उपज के लिए मिट्टी का PH 7-8.5 होना चाहिए।

वही टमाटर की खेती के लिए 10-25 डिग्री का तापमान बढ़िया माना जाता है। 21-24 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़िया लाल टमाटर उगाने के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है।

टमाटर की खेती में कितना होगा खर्च?

सभी तरह के खर्चों को मिलाकर आपको टमाटर की खेती के लिए लगभग 3 लाख रुपए खर्च करने होंगे। मान के चलिए बीज के लिए आपको 50 से 60 हजार खर्च करने होंगे। क्योंकि अलग अलग किस्म के टमाटर के बीजों का रेट अलग अलग है। इसके बाद श्रमिकों का खर्चा, कीटनाष्टक का खर्चा, सिंचाई के लिए पानी बिजली ये सब मिलाकर आपको लगभग 3 लाख खर्च करने होंगे।

ये भी पढें -

Winter Business Idea: ठंड के मौसम में शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने कमा लेंगे अच्छा मुनाफा

Home Based Business Ideas in Hindi: कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे इस बिजनेस से कमाएं पैसा

Amazon Flex Kya Hai? : अमेजन फ्लेक्स के साथ बिना इंवेस्टमनेट के प्रतिदिन कमाए हजारों | Amazon Flex in Hindi

Agriculture Business Ideas in Hindi: शुरू करें कृषि से संबंधित ये बिजनेस, होगी लाखों में कमाई

Business Ideas in Hindi : कम बजट में स्माल बिजनेस आइडिया | Small Startup Ideas in 2021

Next Story