बिज़नेस

Aadhaar card पर लगी फोटो से है नाखुश, तो इन आसान स्टेप के जरिए लगाए अपनी मनपसंद फोटो

Ankit Singh
23 Aug 2021 9:48 AM GMT
How go change aadhaar card photo in hindi
x
तस्वीर को आधार कार्ड से बदलने के लिए दो तरीके है। दोनों तरीकों के जरिए आप आधार से अपनी फोटो बदलवा सकते है। यहां हम आपको दोनों तरीके बताने जा रहे है।

भारत में आधार कार्ड एक अहम पहचान पत्र बन चुका है। बैंक के खाते से लेकर अपनी पहचाना साबित करने तक आधार कार्ड जरूरी हो गया है। लेकिन आधार कार्ड में जो फोटो चस्पा की जाती है उससे लोग खुश नहीं होते है। तो ऐसे में अगर आप आधार कार्ड से अपनी फोटो बदलना चाहते है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। आप यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आधार कार्ड में अपनी मनपसंद फोटो लगवा सकते है।

तस्वीर को आधार कार्ड से बदलने के लिए दो तरीके है। दोनों तरीकों के जरिए आप आधार से अपनी फोटो बदलवा सकते है। यहां हम आपको दोनों तरीके बताने जा रहे है।

पोस्ट के जरिए करें अपडेट

- सबसे पहले UIDAI पोर्टल पर जाकर 'आधार कार्ड अपडेट करेक्शन' फॉर्म को डाउनलोड कर लें।

- अब फॉर्म की सारी जानकारी भर दें।

- इसके बाद UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालय के नाम आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए एक लेटर लिखें।

- साथ ही सेल्फ अटेस्ट किया हुआ फोटो भी अटैच कर दें

- इसके बाद पत्र और फॉर्म दोनों को UIDAI के ऑफिस का पता लिखकर पोस्ट कर दें।

- आपको दो हफ्तों के भीतर नया आधार कार्ड मिल जाएगा जिसपर नई फोटो लगी होगी।

नजदीकी केंद्र में जाकर करें बदलाव

- सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से आधार नामांकन/अपडेट फॉर्म डाउनलोड कर लें।

- अब फॉर्म को अच्छे से भरकर नामांकन केंद्र में जमा कर दें।

- इसके बाद केंद्र पर आपके रेटिना स्कैन, फ‍िंगरप्रिंट्स और फोटोग्राफ को दोबारा कैप्‍चर किया जाएगा।

- फोटो को अपडेट करने का आवेदन जैसे ही स्‍वीकार हो जाता है, आपको एक यूआरएन या अपडेट रिक्‍वेस्‍ट नंबर प्राप्‍त होगा।

- लगभग 90 दिनों बाद आपको नया आधार कार्ड मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें-

Aadhar Card Center Kaise Khole? आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए यहां दी गई जानकारी को पढें

Types of Aadhaar: 4 तरह के होते है आधार कार्ड, जानिए सबका क्या होता है मतलब

Next Story