
Agriculture Business Ideas in Hindi: शुरू करें कृषि से संबंधित ये बिजनेस, होगी लाखों में कमाई

भारत एक कृषि प्रधान देश (Agricultural Country) है, यहां की 70 फीसदी आबादी का जीवन यापन कृषि पर ही आधारित है, लेकिन जनसंख्या वृद्धि के कारण बेरोजगारी (Unemployment) एक बड़ी समस्या है। ज्यादातर युवा सरकारी नौकरी के लिए मेहनत करते है लेकिन सबको नौकरी मिलना संभव नहीं, ऐसे में बेरोजगारी के संकट को दूर करने के लिए कुटीर एवं लघु उद्योग (Small Industry Business) या स्वरोजगार बिजनेस को बढ़ावा दिया का सकता है।
भारत की सर्वाधिक जनसंख्या कृषि से संबंधित है और कृषि व्यवसाय (Agriculture Business) के मामले में भारत अहम स्थान रखता है। ऐसे में कृषि से संबंधित बिजनेस आपके लिए एक अच्छा बिजनेस मॉडल हो सकता है। इसलिए इस लेख में हम आपको कृषि से संबंधित बिजनेस आइडियाज (Agriculture Business Ideas in Hindi) के बारे में बताएंगे। इनमें से अधिकतर व्यवसाय आधुनिक कृषि (Modern Agriculture Business Ideas) से संबंधित है। और इनमें से ज्यादातर बिज़नेस को आप कम लागत (Low Investment business) में शुरू कर सकते है। तो आइए जानते है New Agriculture Business Ideas in Hindi
Top Agriculture Business Ideas in Hindi | कृषि पर आधारित बिजनेस आइडिया
Aloe vera Production : एलोवेरा उत्पादन
एलोवेरा का इस्तेमाल आज मेडिकल और कई हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स को बनाने के लिए किया जाता है। ऐसे में मल्टी नेशनल कम्पनीज एलोवेरा के बिजनेस में अपनी रुचि दिखा रही है। एलोवेरा का व्यवसाय कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाने का का बेहतरीन तरीका है। आजकल किसान एलोवेरा की खेती कर उसे बड़ी बड़ी कंपनी मैं सीधा कच्चे माल के रूप में भेजकर अच्छा पैसा कमा रहे हैं। एलोवेरा का बिजनेस आप दो तरह से कर सकते हैं एलोवेरा की खेती एलोवेरा प्रोडक्टों का उत्पादन करके।
आप अपने उद्योग में एलोवेरा, एलोवेरा जूस, एलोवेरा स्किन केयर जैसे बहुत से उत्पाद बना सकते हैं जिनकी बाजार में बहुत मांग है।
Pulse-Flour or Rice Mill Business : दाल-आटा या चावल मिल
Rice Mill Business in Hindi: आटा चावल मनुष्य की मूलभूत आवश्यकताओं में से ऐसे में इनकी बाजार में सदाबहार मांग भी है। दाल, आटा या चावल मिल का लघु उद्योग आप परिश्रम से करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। व्यवसाय को शुरू कर ने के लिए आपको एक खाली स्थान पर मिल बनवाना होगा और फिर आप किसानों से कच्चा माल (कच्चीदाल, गेहूं ,धान) लेकर उसकी कुटाई पिसाई और पैकेजिंग करके बाजार में सेल कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपको निवेश भी कम करना पड़ेगा। इस बिजनेस के लिए बैंक लोन भी देती है।
Organic Manure Production : जैविक खाद उत्पादन
हमने पहले ही बताया हमारा देश कृषि प्रधान देश है यहां पर भिन्न भिन्न प्रकार की खेती की जाती है, जिसके लिए जैविक खाद की जरूरत पड़ती है। ऐसे में जैविक खाद का बिजनेस बढ़िया रहेगा। गोबर, पेड़ों के पत्ते, सुखी फसलों इत्यादि से जैविक खाद बनाकर फसलों के लिए किसानों को बेचने का व्यवसाय आजकल काफी फेमस हो गया है। पढ़े-लिखे युवा उद्यमी, लघु उद्योग के तौर पर इस व्यवसाय में अच्छी रुचि दिखा रहे हैं।
कम लागत में बनने वाली यह खाद फसलों के लिए अत्याधिक लाभदाई है ऐसे में इसकी मांग भी काफी रहती है। खाद बनाने में बहुत कम खर्च आता है और यह अच्छे दाम पर बिकती है।
Mushroom Farming : मशरूम की खेती
Agriculture Business Ideas in Hindi: मशरूम (Mushroom) को मांसाहारी और शाकाहारी दोनों प्रकार के लोग खाना पसंद करते है। किसी भी फंक्शन में मशरूम की डिमांड काफी रहती है। मशरूम की खेती का व्यवसाय कम लागत से शुरू होने वाला Modern Agriculture Business Idea है। यह Business Idea आपके लिए मुनाफे भरा साबित हो सकता है। बस मशरूम की खेती शुरू करने से पहले इसका प्रशिक्षण लेले तो और भी बेहतर होगा।
Agricultural Center : कृषि केंद्र
low Investment Business Ideas in Hindi: यदि आप ऐसी जगह रहते है जहां पर अधिकतर लोग खेती करते है तो आप कृषि केंद्र खोल सकते है। क्योंकि खेती के लिए कीटनाशक दवाइयां, बीज, कृषि यंत्र इत्यादि की आवश्यकता होती है। ऐसे में कृषि केंद्र खोलकर इन वस्तुओं को बेच सकते है। आपको कृषि से संबंधित अच्छी जानकारी है तो आप किसान भाइयों के लिए Agriculture advisor के रूप में भी कार्य कर सकते है। यह एक low Investment Business Idea है जो अच्छा मुनाफा देता है। इसके लिए सारकर लोन की सुविधा भी मुहैया करवाती है।
Conclusion-
यदि आपको यह Agriculture Business Ideas in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दूसरे Social media sites पर शेयर जरूर करें।
ये भी पढें-
Post Office Saving Schemes: पैसा करना चाहते है डबल? तो पोस्ट आफिस की इन स्कीम्स में करें निवेश
Aadhar Card Center Kaise Khole? आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए यहां दी गई जानकारी को पढें
Kisan Credit Card Kaise Banaye? : कैसे बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड? जानिए KCC के लाभ
LIC Jeevan Tarun Plan in Hindi : LIC जीवन तरुण प्लान के बारे में सबकुछ विस्तार से जाने
