
LIC Jeevan Tarun Plan in Hindi : LIC जीवन तरुण प्लान के बारे में सबकुछ विस्तार से जाने

LIC Jeevan Tarun Plan in Hindi: ऐसे तो एलआईसी (LIC) के कई प्लांस है जो हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। LIC में कई तरह से प्लांस में निवेश करके फ्यूचर सिक्योर किया जा सकता है। इन्हीं में से एक है LIC Jeevan Tarun Plan, यह खासकर बच्चों की पढ़ाई को ध्यान के रखकर तैयार की गई है। LIC Jeevan Tarun Plan की साबसे बड़ी खासियत है कि इस प्लान का मार्केट के उतार-चढ़ाव से कोई लेना-देना नहीं है।
इस प्लान में आपको पांच वर्ष से कम तक का ही भुगतान करना होता है। यह एक विथ प्रोफिट प्लान है इसका मतलब है कि एलआईसी अपने मुनाफे को पॉलिसीधार के साथ शेयर करती है। तो अगर आप भी LIC Jeevan Tarun Plan in Hindi के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढें।
LIC Jeevan Tarun Plan in Hindi
LIC Jeevan Tarun प्लान दुधमुंहा बच्चों से लेकर 12 साल के बच्चों के लिए है। बच्चे के 25 साल पूरे होने पर मैच्योरिटी लाभ दिया जाता है। LIC Jeevan Tarun Plan में 5 से 20 और 24 साल तक पर सर्वाइवल बेनेफिट मिलते है। LIC Jeevan Tarun Plan in Hindi
- चार ऑप्शन में मिलती है राशि
LIC Jeevan Tarun Plan में चार तरह ऑप्शन दिए जाते है जिसके तहत आप राशि को प्राप्त कर सकते है। आइए जानते हैं इन ऑप्शंस के बारे में।
- पहले ऑप्शन में आपको मैच्योरिटी पूरा होने पर 100 फीसदी राशि प्राप्त हो जाएगी। लेकिन इसमें आपको सर्वाइवल बेनिफिट नहीं मिलेगा।
- दूसरे ऑप्शन के तहत 20 साल होने पर अगले पांच वर्ष के लिए बीमा-राशि का 5-5 फीसदी रकम लिया का सकता हैं। प्लान के मैच्योरिटी समय तक पहुंचने के बाद 75 फीसदी रकम दे दी जाती है।
- तीसरे ऑप्शन में 20 साल होने के बाद अगले पांच वर्षों में 10-10 फीसदी के हिसाब से 50 फीसदी पैसा मिलता है। बाकी का 50 फीसदी पैसा मैच्योरिटी पूरा होने पर मिलता है।
- चौथे ऑप्शन में राशि 15-15 फीसदी दी जाती है और मैच्योरिटी पूरी हो जाने पर 25 फीसदी पैसा दे दिया जाता है।
- प्रीमियम का पेमेंट कैसे करें?
आप इस प्लान में रोज के 150 रुपए या महीने का 4500 रुपए जोड़कर कुल आप 7.5 लाख रुपए का फंड तैयार कर सकते हैं। आप LIC Jeevan Tarun Plan का प्रीमियम पेमेंट हर महीने कर सकते है। या आप चाहे तो तीन और 6 महीने पर भी प्रीमियम अदा कर सकते है।
यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट की चिंता सता रही तो इस सरकारी स्कीम में करें इंवेस्टमेंट, हर महीने मिलेगा 9 हजार रुपये पेंशन
- मिनिमम कितना निवेश करना होगा?
इस प्लान के तहत कम से कम एश्योर्ड राशि 75000 रुपये है। बच्चे की आयु 12 वर्ष की आयु में मानते हुए एलआईसी जीवन तरुण योजना के लिए निवेशक को 8 वर्ष की अवधि के लिए निवेश करना होगा और एलआईसी पॉलिसी की परिपक्वता अवधि 13 वर्ष होगी।
- कितना रिटर्न मिलेगा?
इस प्लान के तहत प्रीमियम राशि मेच्योर होने पर 100 फीसदी एसए, बोनस, और एफएबी को मिलाकर कुल 2502000 रुपए का बोनस मिलता है।
उदाहरण के तौर पर यदि कोई पॉलिसीधारक बच्चे की एक साल की उम्र से इस प्लान में रोज के हिसाब से 130 रुपये लगता है तो 25 साल पूरे होने के बाद आपको 2502000 का रिटर्न मिलेगा। इस दौरान पॉलिसीधारक ने कुल 837520 रुपये का प्रीमियम भुगतान ही किया है।
LIC Jeevan Tarun Plan in Hindi को और अच्छे से समझने के लिए यह वीडियो देखें..
अगर आपको LIC Jeevan Tarun Plan in Hindi की जानकारी पसंद आई हो तो इसे अन्य लोगों तक शेयर जरूर करें।
अन्य खबरें
-
What is IPO in Hindi : IPO kya hai? : आईपीओ में कैसे करें निवेश, विस्तार से जानें
-
What is e-Rupi in Hindi : e-RUPI कैसे करता है काम और कहां होगा इस्तेमाल, विस्तार से जानें
-
Best Gold Investment Plan: गोल्ड में निवेश करने के लिए ये चार ऑप्शन है शानदार, होगा मुनाफा
-
Cryptocurrency Kya hai? : क्रिप्टोकरेंसी के बारे में विस्तार से जानें : what is Cryptocurrency in Hindi
-
बेहतर रिटर्न के लिए कहा करें निवेश? जानिए पिछले एक साल में किस स्कीम से हुआ सबसे ज्यादा प्रॉफिट