

Business Plan in Hindi: दुनिया मे दो तरह के लोग होते है एक वो जो लाइफ में रिस्क नहीं लेना चाहते है और 10 से 6 बजे वाली नौकरी करके ही पैसा कमाना चाहते है, दूसरी केटेगरी ऐसी है जिनकी मंशा अधिक पैसा कमाने की होती है। ऐसे लोग दूसरे की नौकरी करना पसंद नहीं करते है। नौकरी करने वालों की धरना यहीं होती है कि बिना रिस्क के दो जून की रोटी का इंतजाम किया जाए, लेकिन ऐसे लोग अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते। लेकिन इसका मतलब ये नहीं की वो बिजनेस करने के बारे में नहीं सोचते है। कोई भी व्यक्ति हो वह अपने जीवनकाल में बिजनेस के बारे में अवश्य सोचता है, लेकिन रिस्क उठाने से डरता है और बिजनेस के खयाल को निकाल देता है।
लेकिन अगर आप किसी भी बिज़नेस को करने से पहले उसकी प्लानिंग पहले से कर लें तो रिस्क का कम हो जाता है। इसलिए आपको कोई भी बिजनेस स्टार्ट करने से पहले उसके बारे में रिसर्च (Business Reaserch) करना जरूरी है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको समझाएंगे कि अपना बिजनेस कैसे शुरू करें? (How to Start Your Business) हम यहां 10 बिंदुओं के माध्यम से बतएंगे की बिजनेस की शुरुआत करने से पहले आपको क्या प्लानिंग (Business Plan in Hindi) करनी चाहिए।
Business kaise Shuru kare? (How to start Your business in Hindi)
1. बिजनेस करने का आईडिया
सबसे पहले आपको अपने दिमाग को यह समझाना होगा कि आप बिजनेस कर सकते है, दिमाग से नकारात्मकता को निकाल फेंके। उसके बाद आप यह सोचे कि आप कैसा बिजनेस करना चाहते है? आपने ने जिस भी बिजनेस का प्लान बनाया है, उसके मांग, व्यवसाय का आकार, निवेश, वार्षिक बजट के बारे में दो बार सोचे। यदि आप इन सभी सवालों के जवाब के साथ तैयार हैं, तो आप अपना खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए तैयार हैं।
2. अपने स्किल के अनुसार चुने बिजनेस
अगर आप बिजनेस का प्लान बना ही रहे है तो ऐसा बिजनेस का प्लान बनाइए जो आपके स्किल से मैच खाता हो, इससे आप खुद को और बेहतर ढंग से निखार सकेंगे और आपको जल्दी सफलता मिलेगी। आप अपने कौशल के हिसाब से बिजनेस करेंगे तो आपको काम मे मजा भी आएगा। हरेक व्यक्ति किसी न किसी काम में अच्छा होता है। बस ज़रूरत है प्रतिभा को ढूढ़ने और उसे बेहतर बनाने की। इसके लिए आप पहले अपनी खूबियों को पहचाने और समझे।
3. रिसर्च और मार्केट एनालिसिस
यह किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर है। आप जो भी बिजनेस करने का प्लान बना रहे है, उसके बारे में रिसर्च और मार्केट एनालिसिस बहुत जरूरी है। अपने बिज़नेस से जुड़ें प्रॉडक्ट, कच्चे माल, मशीनरी, उपकरण, आदि की मांग को पूरा करने के लिए सप्लायर को जानें। बाज़ार में पहले से ही बेचे गए प्रॉडक्ट के खर्च और कीमतों को ट्रैक करें और देखें कि लोगों को प्रॉफिट कितना हो रहा है। यह भी जाने कि उस बिजनेस की मांग मार्केट में कितनी है।
4. खर्च कितना आएगा? पहले से करें प्लान
किसी भी बिजनेस को शुरू करने में सबसे पहला सवाल यही होता है कि खर्च कितना आएगा? अधिकतर स्टार्टअप इस कारण ठप हो जाते है क्योंकि शुरुआती चरण में ही वह पैसों की मांग को पूरा नहीं कर पाते। तो यह बहुत ही जरूरी है कि आप जो बिजनेस करने जा रहे है उसका खर्च पता करके सुनिश्चित हो जाये। यह पहले ही समझ ले कि बिजनेस के लिए आपके पास उचित फंड है या नहीं?
5. बिजनेस का रोडमैप तैयार करें
अपने बिजनेस का एक रोडमैप तैयार करें जिसमें आपके बिजनेस से जुड़ी सभी छोटी से छोटी जानकारी शामिल होनी चाहिए। यह आपके बिजनेस ग्रोथ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अगर आप बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है तो अपने रोडमैप को तैयार रखे, क्योंकि बैंक आपके बिजनेस प्लान को समझने के बाद हो लोन अप्रूव करती है।
6. बिजनेस के लिए स्थान तय करें
यह भी एक महत्त्वपूर्ण फैसलों में से है जो व्यवसाय का बुनियादी ढांचा होती है। आप किस स्थान पर अपने व्यवसाय की शुरुआत कर रहे है यह समझना जरूरी है, क्योंकि स्थान व्यवसाय का भविष्य तय करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अपने व्यवसाय के अनुसार ऐसे स्थान पर अपना बिजनेस स्टार्ट करें जहां से अपना नेटवर्क दूसरे लोगों के साथ आसानी से बना रहे।
7. कागजी कार्रवाई और खुद की मार्केटिंग
एक बार लोकेशन फाइनल होने के बाद आप को यह सोचना है कि बिजनेस का नाम क्या होगा? बिजनेस को रजिस्टर्ड करना, बिजनेस के नाम से करंट एकाउंट खोलना जैसी तमाम कागजी चीजे होगी जिसे आपको धरातल पर लाना होगा। इसके अलावा खुद को मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया एकाउंट बनाये और सबसे जरूरी अपने बिजनेस की वेबसाइट बनवाए। ये कदम आपके बिज़नेस को बेहतर तरीके से व्यवस्थित करने में आपकी मदद करेंगे।
8. कुशल स्टाफ का करें चुनाव
आपका बिजनेस तभी ग्रोथ करेगा जब आपके पास हुनरमंद और लगन से काम करने वाले स्टाफ होंगे। बेहतर प्रॉडक्टिविटी और लाभ के लिए अनुभवी और कुशल लोगों को काम पर रखें। शुरुआत में बिज़नेस चलाने के लिए आप आवश्यक स्टाफ ही चुनें। आप अपने बिजनेस के आधार पर ऐसे को स्टाफ में शामिल करें जो उस क्षेत्र के बारे में पहले से जानते हो।
9. बिजनेस की ब्रांडिंग
अब बिजनेस तो स्टार्ट कर लिया लेकिन लोगों को यह कैसे पता चलेगा कि आपका बिजनेस क्या है? तो इसके लिए अपने बिजनेस की ब्रांडिंग करना जरूरी है। सबसे पहले तो कंपनी का ऐसा लोगो बनवाये जो आपके व्यवसाय के बारे में बताए। आजकल सोशल मीडिया का जामना है तो डिजिटली अपने व्यवसाय का प्रचार करें। आप चाहे तो बैनर या पोस्टर से भी प्रचार कर सकते है।
10. धैर्य न खोएं
अंत में यह जरूरी है कि मेंटली स्ट्रांग रहे, शुरुआत में हो सकता है कि आपको ज्यादा प्रॉफिट न हो। ज्यादातर बिजनेसमैन धैर्य की कमी के कारण बिजनेस बीच में ही छोड़ देते है। व्यापार के शुरुआती चरणों के दौरान लगातार बने रहना मुश्किल काम है। लेकिन यह जरूरी है कि आप धैर्य कायम रखें और प्रॉफिट मार्जिन के बजाय बिक्री पर अधिक ध्यान दें। आपको यह समझना होगा अच्छे कल के लिए आज कड़ी मेहनत जरूरी है।
ये भी पढें-
Home Based Business Ideas in Hindi: कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे इस बिजनेस से कमाएं पैसा
Agriculture Business Ideas in Hindi: शुरू करें कृषि से संबंधित ये बिजनेस, होगी लाखों में कमाई
Business Ideas in Hindi : कम बजट में स्माल बिजनेस आइडिया | Small Startup Ideas in 2021
महिला उद्यमियों के लिए टॉप 5 बिजनेस लोन | Business Loan for Women Entrepreneurs
इमरजेंसी में आपको हैं पैसों की जरूरत? तो ये 5 तरह के 'शॉर्ट टर्म लोन' आपके लिए रहेंगे सबसे बेहतर