बिज़नेस

Link Driving Licence with Aadhaar : घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड को करें लिंक, जानें प्रोसेस

Ankit Singh
30 Sep 2021 5:29 AM GMT
Link Driving Licence with Aadhaar : घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड को करें लिंक, जानें प्रोसेस
x
How to Link Aadhaar with Driving Licence: इन दिनों आधार कार्ड (Aadhaar Card) को दूसरे दस्तावेजों के साथ लिंक कराना बेहद जरूरी हो गया है। तो यह जाने ड्राइविंग लाइसेंस (DL) को आधार कार्ड (Aadhaar Card) से कैसे लिंक करें।

इन दिनों आधार कार्ड (Aadhaar Card) को दूसरे दस्तावेजों के साथ लिंक कराना बेहद जरूरी हो गया है। पैन (PAN Card) हो या ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) इन्हें आधार से लिंक कराने के बाद इनसे जुड़े हुए काम आसानी से हो जाते है। लेकिन अब यहां पर सवाल उठता है कि ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड को करें लिंक कैसे करवाए? (How to Link Aadhaar with Driving Licence) तो इसका भी समाधान आज हम आपको बताएंगे।

आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को घर बैठे बड़ी ही आसानी से अपने आधार कार्ड के साथ लिंक (Link Driving Licence with Aadhaar) करवा सकते है। यहां हम आपको स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बता रहे है जिसे अपनाकर आप भी DL को Aadhaar से लिंक करा सकते हैं।

How to Link Aadhaar with Driving Licence

  • सबसे पहले स्टेट परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट खुलने के बाद लिंक आधार पर क्लिक करके ड्रॉप-डाउन मेनू में से ड्राइविंग लाइसेंस को चुनें।
  • इतना करने के बाद अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालें और Get Details पर क्लिक करें।
  • यहां अपना 12 अंकों का आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालें।
  • इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए सब्मिट पर क्‍लिक करें। आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगान
  • अब OTP डालकर ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक करने के प्रोसेस को पूरा करें।

ये भी पढ़ें-

Adhaar की तरह आपके पास होगा Unique Health Card, इसमें दर्ज होगा इलाज का रिकॉर्ड, जानें डिटेल्स

Post Office स्कीम: सिर्फ एक बार पैसा लगाकर हर महीने कमाएं गारंटीड इनकम, यहां है डिटेल

How to check LIC policy status in Hindi : LIC पॉलिसी का ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करें?

Next Story