बिज़नेस

How to check LIC policy status in Hindi : LIC पॉलिसी का ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करें?

Ankit Singh
1 Sep 2021 8:20 AM GMT
How to check LIC policy status in Hindi : LIC पॉलिसी का ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करें?
x
LIC अपने ग्राहकों की आसानी को ख्याल में रखते हुए उन्हें कई ऑनलाइन सेवाएं देता है। आप किसी भी Policy का Status ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। हम यहां आपको बता रहे हैं कि आप अपना LIC policy status कैसे चेक कर सकते हैं। तो जानिए How to check LIC policy status in Hindi

How to check LIC policy status in Hindi: एक समय था जब LIC policy चेक करने के लिए LIC एजेंट या फिर LIC आफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब पॉलिसी स्टेटस चेक करना बेहद ही आसान ही गया। कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन माध्यम से अपना policy status जान सकता है।

बदलते जमाने के साथ LIC ने भी अपने सिस्टम में बदलाव कर लिया है। LIC अब अपने टेक्नो सेवी ग्राहकों के लिए और भी एडवांस हो गया है। अब ग्राहक LIC के वेबसाइट के जरिए बड़ी ही आसानी से अपना Policy Status देख सकते है। LIC में कई तरह के इंश्योरेंस पॉलिसीज है, आप सभी का स्टेटस बड़ी आसानी से देख है। तो आइए आप स्टेप बाई स्टेप बताते है Policy Status चेक करने का ऑनलाइन तरीका।

How to check LIC policy status in Hindi

- सबसे पहले LIC की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.licindia.in/ पर विजिट करें।

- अब हमपेज पर 'Customer Portal' ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक कर दें।

- इसके बाद आपको दूसरे पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा। अब यहां पर 'New User' ऑप्शन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा कर लें।

- रजिस्ट्रेशन के लिए आपको LIC की पॉलिसी नंबर, प्रीमियम अमाउंट, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, पासपोर्ट या पैन नंबर और जेंडर डीटेल्स भरनी होंगी।

- इसके बाद 'Proceed' ऑप्शन पर क्लिक करें और आईडी पासवर्ड पर क्लिक करें।

- अब अपने आईडी पासवर्ड को डालकर लॉगिन कर लें।

- इसके बाद आपको पॉलिसी एनरॉलमेंट फॉर्म मिलेगा, जिसे भर दें।

- एनरॉलमेंट फॉर्म फील करने के बाद इसका प्रिंटआउट निकाल ले और फॉर्म पर साइन करके नजदीकी LIC ब्रांच में जमा कर दें।

ये भी जानें-

Aadhaar card पर लगी फोटो से है नाखुश, तो इन आसान स्टेप के जरिए लगाए अपनी मनपसंद फोटो

Types of Aadhaar: 4 तरह के होते है आधार कार्ड, जानिए सबका क्या होता है मतलब

How to invest in cryptocurrency in Hindi : क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने से पहले जान लें ये बातें

Next Story