
Home Based Business Ideas in Hindi: कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे इस बिजनेस से कमाएं पैसा

Home Based Business Ideas: बदलते वक्त के साथ महंगाई भी बढ़ती जा रही है। अब घर का खर्च उठाने के लिए पुरुष के साथ महिलाओं को भी काम करना पड़ रहा है। लेकिन महिलाएं घर का काम काज संभालने के चक्कर में फुल टाइम जॉब नहीं कर पाती है। ऐसे में कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज (Business Ideas in Hindi) है, जिसे स्टार्ट करके महिलाएं भी घर बैठे कमाई कर सकती है।
हम जो बिजनेस आइडियाज लेकर आए है वो Small Business Idea है। इसके लिए आपको कोई बड़ा ऑफिस खोलने की जरूरत नहीं। महिलाएं घर बैठे ही अपना स्टार्ट अप कर सकती है। तो आइए जानते है Business Ideas for Women in Hindi
Home Based Business Ideas in Hindi
Cake Making Business in Hindi : केक का व्यापार
अगर आपके हाथ में हुनर है तो यह Small Business Idea आपको पैसे कमाने में बहुत मदद कर सकता है। अगर आपको केक बनाने आता है तो आप शुरुआत में अपने एरिया में केक सप्लाई कर आकती है। इसके बाद आप आप बेकरी शॉप और अन्य दुकानों में केक सप्लाई का आर्डर ले सकती है। ऐसे कई शॉप है जो दूसरे से केक खरीद कर अपने यहां बेंचते है। ऐसे में आप इस काम की शुरुआत कर सकती है।
Cake Making Business में ज्यादा खर्चा भी नहीं आता है। केक बनाने में जो मटेरियल लगेगा उसी का खर्च आएगा। शुरुआत में अपने केक की प्राइस थोड़ी कम रखें, बाद में जब मार्केट में आपके केक की डिमांड होने लगे तो आप प्राइस बढ़ा सकती है।
Tiffin Service Business in Hindi : डिब्बा बंद खाना
जिन महिलाओं को खाना बनाने का शौक है उनके लिए यह एक बड़गिया बिजनेस आईडिया हो सकता है। आज के बिजी लाइफ में लोगों के पास खाना बनाने का समय नहीं, ऐसे में लोग ऐसे खाने की तलाश करते है जो घर जैसा हो। दफ्तर जाने वाले कामकाजी लोग और स्टूडेंट्स आपके ग्राहक हो सकते है। वैसे भी कोरोना काल के बाद से लोग घर जैसा खाना पसंद करते है।
इस काम को भी आप घर बकते बड़े ही आसानी से शुरू कर सकती है। बस शुरुआत में आपको ग्राहक बनाने होंगे। अगर आपके खाने में स्वाद रहा तो खुद आपके कस्टमर बनते जाएंगे।
Marriage Bureau Business in Hindi : मैरिज ब्यूरो बिजनेस
आजकल ज्यादातर शादियां मेरिज ब्यरो वालों के सहारे ही होती है। ऐसे में आप घर में रहकर ही मैरिज ब्यूरो के बिजनेस में हाथ आजमा सकती है। इसके लिए आपको किसी मैरिज ब्यूरो के साथ टाई अप करना होगा और एजेंट के तौर पर आप अपना काम कर सकती है। इसके लिए आपके पास ऐसे उम्मीदवारों की इनफार्मेशन होनी चाहिए जो जीवन साथी की तलाश कर रहे है।
इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। यह पार्टटाइम बिजनेस आपको मुनाफा दे सकता है।
Music Teacher Business in Hindi : म्यूजिक टीचर बिजनेस
वो कहते है न कि अगर आपके पास हुनर है तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। तो अगर आपके पास भी म्यूजिक का टैलेंट है तो इसे वेस्ट न होने दें। इसे आप कमाई का जरिया बना सकते है। अगर आप उन महिला में से है जिनको किसी भी म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट का ज्ञान है तो आप म्यूजिक क्लासेज से अपना स्टार्टअप कर सकती है।
इसके लिए आप अपने घर में ही आसपास के बच्चों को म्यूजिक शिक्षा दे सकती है। आजकल लोग पढ़ाई के अलावा बच्चों को एक्स्ट्रा एक्टिविटी भी करवाते है। ऐसे में यह आपके लिए बढ़िया बिजनेस हो सकता है।
Online Survey Business in Hindi : ऑनलाइन सर्वेक्षण बिजनेस
ऐसी कई कंपनियां है जो ऑनलाइन सर्वे करती है, ऐसी कंपनियों को ऐसे लोगों की तलाश होती है जो घर बैठे फोन से या फिर ऑनलाइन ही सर्वे कर सकें। तो जो महिलाएं घर बैठे ऐसा जॉब करना चाहती है उनके लिए यह बढ़िया मौका है। बस इसके लिए आपको नौकरी डॉट कॉम और मॉन्स्टर जैसी जॉब साइट्स पर अपना बॉयोडाटा साझा करना होगा।
कुछ कंपनियां तो टारगेट बेस्ड वर्क देती है, जहां पर आप जितना ज्यादा सुर्वे करेंगे उतना ज्यादा पैसा बना सकते है। ऐसे में ज्यादा सर्वे करिए और ज्यादा पैसा कमाइए।
ये भी पढें-
Business Ideas in Hindi : कम बजट में स्माल बिजनेस आइडिया | Small Startup Ideas in 2021
Post Office Saving Schemes: पैसा करना चाहते है डबल? तो पोस्ट आफिस की इन स्कीम्स में करें निवेश
यह महिला बिना कोई काम किए 15 मिनट में 5,000 रुपये कमाती है, लेकिन कैसे? पढ़कर हैरान होंगे आप
Hindustan Unilever Dealership कैसे ले? : Hindustan Unilever Distributorship in Hindi
