
- Home
- /
- Breaking News
- /
- Viral Video: शराबियों...
Viral Video: शराबियों के लिए एक खास गाना...देख कर हसी रोक नहीं पाएंगे!

Viral Video: A special song for alcoholics... You can't stop laughing!
शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया गया है। तरह-तरह की बीमारियों के खतरे के बावजूद दुनिया भर के लोग शराब पीने से नहीं कतराते। भारत में भी शराब पीने वालों की संख्या कम नहीं है, कई राज्यों में शराबबंदी है, लेकिन वहां भी शराब चोरी-छिपे बिकती है और लोग हद से ज्यादा पीते हैं। अगर शराब पिते वक़्त पुलिस ने पकड़ लिया तो उनकी हालत खराब हो जाती है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग शराब पीना नहीं छोड़ते। इस समय सोशल मीडिया पर शराबियों से जुड़ा एक गाना वायरल हो रहा है, जो काफी फनी है। इस वीडियो को देखने और गाने को सुनने के बाद आप अपनी मुस्कान खोए बिना नहीं रह पाएंगे।
दरअसल एक शख्स ने यह फनी गाना शराबियों पर आधारित बनाया है, जो खुद शराबी लगता है। आप वीडियो में देख सकते हैं, कि वह कैसे गाना गाता हैं। शराबियों के साथ इस फनी गाने को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अभिषेकपटेल1_ नाम से शेयर किया गया है, जिसे अब तक ७० लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि वीडियो को ७० लाख २ हजार से ज्यादा लोग लाइक भी कर चुके हैं। साथ ही इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन भी दिए हैं। एक यूजर ने मजाक में लिखा, 'नशे में भी, धुन निशाने पर' वहीं दूसरे ने लिखा, 'मैं नहीं पीता, लेकिन इस गाने को सुनकर भी मजा आया'। एक अन्य यूजर ने ऐसे ही मजेदार अंदाज में लिखा, 'इनकी आवाज में दर्द, प्रतिभा की हमारे देश में कद्र नहीं', वहीं एक अन्य यूजर ने भी मजाक में लिखा, 'अब चाचा राष्ट्रपति से नवाजेंगे'।