
- Home
- /
- Breaking News
- /
- Viral Holi Video: एक...
Viral Holi Video: एक प्रेमी कपल ने बाइक पर खेली होली, सड़क पर दोनों करते हैं ओपन रोमांस....देखे वीडियो !

Viral Holi Video: एक प्रेमी कपल ने बाइक पर खेली होली, सड़क पर दोनों करते हैं ओपन रोमांस....देखे वीडियो !
Viral Video: इस समय सोशल मीडिया पर होली के वीडियो काफी वायरल हो रहे है। होली के जोश में लोगो ने क्या-क्या कारनामे किये है,अब उसके रिजल्ट सामने आने लगे है। और कुछ लोगो ने तो जेल की हवा भी खाई है। इस वक़्त राजस्थान से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाइक की सवारी करते एक रोमांटिक कपल दिख रहा है। बाइक पर पेट्रोल टैंक पर एक लड़की बैठी है और लड़का चला रहा है। बताया जा रहा है, कि यह वीडियो राजस्थान की राजधानी जयपुर का है। ये वीडियो होली के दिन का है।
Jaipur.. होली पर सरेराह आशिकी । सोशल मीडिया पर युवक युवती का वीडियो हुआ वायरल। b2 बाईपास का बताया जा रहा है वीडियो . मोटरसाइकिल पर आशिकी करते दिखे युवक-युवती। मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर अब पुलिस कर रही है तलाश। संभवतः ट्रैफिक पुलिस कर सकती है चालान... pic.twitter.com/lZgpY0LsVu
— Jitesh Jethanandani (@jethanandani14) March 7, 2023
वायरल वीडियो जयपुर के जवाहर सर्कल चौराहे का बताया जा रहा है। इसमें एक प्रेमी जोड़ा बुलेट के ऊपर से गुजर रहा है। यह युवती पेट्रोल टैंक पर बैठकर बाइक सवार युवक को गले लगा रही है। दोनों ने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ है। लोगों ने खुलेआम ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए इस कपल का वीडियो शूट कर लिया है। ये वीडियो राजस्थान की ट्रैफिक पुलिस तक भी पहुंच गया है। वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस कपल की तलाश में जुट गई है। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर इनका पता लगाया जा रहा है।
कुछ दिन पहले अजमेर जिले के एक प्रेमी जोड़े का ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। शहर के पुष्कर रोड पर खुलेआम बाइक पर सवार एक लड़का और लड़की रोमांटिक स्टंट करते नजर आए। उसमें भी युवक बाइक चला रहा था और लड़की पेट्रोल की टैंक पर युवक के सामने बैठी थी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।