
- Home
- /
- Breaking News
- /
- Viral Video: स्कूल की...
Viral Video: स्कूल की लड़किओं के बीच सड़क पर फ़िल्मी स्टाइल मारपीट; एक-दूसरे के बाल तक...........!

Viral Video: स्कूल की लड़किओं के बीच सड़क पर फ़िल्मी स्टाइल मारपीट; एक-दूसरे के बाल तक...........!
Nashik School Girls Fight: सोशल मीडिया पर अक्सर फ्री स्टाइल फाइट के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जोरदार मारपीट का ऐसा ही एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें स्कूल की दो छात्राओं के बीच फ्री स्टाइल फाइट और विवाद की घटना है। इस हाथापाई का वीडियो महाराष्ट्र के नासिक जिले का है। इससे पहले भी शहर के एक नामी कॉलेज में छात्राओं के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में नजर आ रहा है, कि स्कूल की छात्राएं एक बार फिर सड़क पर मारपीट कर रही हैं। घटना को लेकर स्कूल परिसर में काफी संख्या में तमाशबीनों की भीड़ लग गई।
सोशल मीडियावर जोरदार व्हायरल होतं आहे. ज्यामध्ये दोन महाविद्यालयीन तरुणींमध्ये फ्री-स्टाईल हाणामारी झाल्याची घटना घडली आहे. या हाणामारीचा व्हिडिओ नाशिक येथील आहे.#GirlsFight #ViralVideo #Nashik #NashikNews pic.twitter.com/m2luZ8I5mh
— Satish Daud (@Satish_Daud) March 14, 2023
नासिक शहर के सतपुर इलाके में स्थित एक स्कूल के बाहर १०वीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़कियां मामूली वजह से १०वीं कक्षा का पेपर जारी होने के बाद आपस में भिड़ गईं। वीडियो में दिख रहा है, कि इन युवतियों ने सड़क पर फ्री स्टाइल फाइट की है। स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों में मामूली बात पर कहासुनी हो गई और यह बहस सीधे मारपीट में बदल गई। जल्द ही इस लड़ाई में युवतियों के दो ग्रुप आपस में भिड़ गए। यह पूरी घटना एक मोबाइल कैमरे में कैद हो गई है और इन युवतियों के फ्रीस्टाइल मारपीट का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।