Breaking News

Video: कियारा भी है, शादी से पहले प्रेग्नेंट! शादी के बाद एक्ट्रेस की इस हरकत ने.......!

Sudarshan Kendre
10 Feb 2023 11:53 AM GMT
Kiara is also pregnant before marriage! After marriage, this action of the actress ...!
x

 Kiara is also pregnant before marriage! After marriage, this action of the actress ...!

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जैसलमेर के एक पैलेस में सात फेरे लिए हैं। शादी के तुरंत बाद ही कियारा आडवाणी की प्रेग्नेंसी की अफवाहें सोशल मीडिया पर उड़ने लगी हैं। दरअसल, शादी के बाद जैसलमेर से दिल्ली आते हुए कियारा ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था। साथ ही एक्ट्रेस ने ग्रे-ब्लैक कलर की शॉल कैरी किया था। कियारा ने जिस स्टाइल से शॉल पहना और उसे वह बार-बार एडजस्ट करके अपना पेट ढक रही थीं, उससे लोगो ने एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की चर्चा शुरू कर दि हैं।

कियारा का जैसलमेर एयरपोर्ट लुक लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है। पहले काले कपड़े पहनने को लेकर तो अब एक्ट्रेस के शॉल से पेट ढकने के स्टाइल पर। एक यूजर ने तो शर्त लगाकर एक्ट्रेस को प्रेग्नेंट बता दिया है। यूजर ने लिखा, ‘ये मैडम ५-६ महीने में खुशखबरी देंगी और इनकी भी प्रेग्नेंसी की न्यूज आने वाली है।

आपको बता दें की, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ७ फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में बड़ी धाम-धूम से शादी की है। अब कपल दिल्ली में फैमिली और फ्रेंडस को रिसेप्शन देने के बाद मुंबई के फाइव स्टार होटल में १२ फरवरी को पार्टी देने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा की रिसेप्शन पार्टी में शाहरुख खान,अजय देवगन, अक्षय कुमार से लेकर साउथ सुपरस्टार राम चरण भी शामिल होने वाले है।

Next Story