
- Home
- /
- Breaking News
- /
- Jaya Kishori Networth:...
Jaya Kishori Networth: कैसे बन गई जया शर्मा से जया किशोरी? नेट वर्थ जानकर हैरान रह जाएंगे आप!

Jaya Kishori Net worth: How did Jaya Sharma become a teenager? You will be surprised to know the net worth!
कथाकार और प्रेरक वक्ता जया किशोरी के न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी अनुयायी हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। वह श्रीमद्भागवत की कथाओं का पाठ करती हैं। हजारों लोग उनकी कहानी सुनने आते हैं। जया किशोरी के लाइफ मैनेजमेंट और मोटिवेशनल वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं। खास बात यह है, कि अगर जया किशोरी को कथा करने को बुलाया जाय तो, वे कितनी फीस लेती हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में........
ऐसी शिक्षा किस काम काम की जो आपसे आपकी सरलता छीन ले । #iamjayakishori #jayakishori #inspiration #motivation #quotes #dailyquote #dailymotivation #DailyInspiration #education #simple pic.twitter.com/mmQ6xXd0rJ
— Jaya Kishori (@iamjayakishori) February 1, 2023
जया किशोरी के निजी जीवन के बारे में बहुत से लोग जानना चाहते हैं। उन्होंने महज ६ साल की उम्र में अध्यात्म के रास्ते पर चलना शुरू कर दिया था। जब वह ९ वर्ष की थी, तब उसने संस्कृत भाषा में शिव तांडव स्तोत्र, रामाष्टकम, लिंगाष्टकम और कुछ अन्य भजनों का पाठ करना शुरू किया। जया किशोरी जब छोटी थीं, तब वह डांसर बनना चाहती थीं। हालांकि, उसके परिवार को यह पसंद नहीं आया। इसके चलते उन्होंने डांसर बनने के अपने सपने को त्याग दिया और फिर भगवान कृष्ण की भक्ति का मार्ग चुना।
ज़िंदगी का दूसरा नाम परिवर्तन है । अब चाहे वो परिवर्तन आप मैं हो , आपके रिश्तों में हो, आपके काम में हो या संसार मैं हो । उसे अपनाना सीखो । #iamjayakishori #jayakishori #motivation #inspiration #quotes #dailyquote #dailymotivation #dailyinspiration #life #change #relationships pic.twitter.com/O7bArO2reU
— Jaya Kishori (@iamjayakishori) January 31, 2023
जया किशोरी का जन्म १३ जुलाई १९९५ को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में एक गौड़ ब्राह्मण परिवार में हुआ था। इनका असली नाम जया शर्मा है। उनकी माता का नाम सोनिया शर्मा और पिता का नाम शिव शंकर शर्मा है। उनकी एक छोटी बहन भी है। उसका नाम चेतना शर्मा है। जया किशोरी को उनके गुरु ने किशोरी की उपाधि दी है। वह स्वर्गीय गुरु श्री रामसुखदासजी महाराज और भगवद आचार्य विनोद कुमारजी सहल को गुरु मानती हैं।
जीवन बहुत ही अनमोल है यदि समय निकाल कर बॉलीवुड की फिल्मों को देखने के बजाय प्रभु का नाम लिया जाए, तो जीवन सफल हो जाएगा। देखते हैं ट्विटर पर उपस्थित कितने राम भक्त आज कमेंट में " जय श्री राम " लिखकर उपस्थिति दर्ज कराते हैं .. ?? जय श्री राम 🙏🚩https://t.co/tDtw7PDq4h pic.twitter.com/fSBbZWuUZs
— Jaya Kishori 🇮🇳 Parody (@IKishori11) January 26, 2023
जब जया किशोरी भजन गाती हैं,तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जया किशोरी श्रीमद् भागवत कथा के कार्यक्रम के लिए ९ लाख ५० हजार रुपये फीस लेती हैं। इसमें से लगभग आधा शुल्क यानी ४ लाख २५ हजार रुपये कथा से पहले और शेष शुल्क कथा के बाद लिया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी फीस का एक बड़ा हिस्सा नारायण सेवा संस्था को डोनेट किया जाता है। यह संस्था विकलांगों को सेवाएं प्रदान करती है और उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान करती है। जया किशोरी ने एक इंटरव्यू में कहा था, कि वे खुद विकलांगों की सेवा नहीं कर सकती थीं। क्योंकि, वे कहानियां और सेमिनार देने में व्यस्त रहती है। इसके अलावा जया किशोरी यूट्यूब वीडियो, एल्बम और मोटिवेशनल स्पीच के जरिए भी कमाई करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जया किशोरी की कुल संपत्ति १.५ से २ करोड़ रुपए है!