ऑटो

Best Mileage Bike in India : कम पेट्रोल खपत में चाहते है ज्यादा माइलेज, तो ये है रही 5 बाइक्स

Ankit Singh
27 Aug 2021 8:15 AM GMT
Best Mileage Bike in India
x
देश में पेट्रोल के जो दाम है उससे सभी ग्राहक बाइक के Mileage पर जरूर ध्यान दे रहे है। अब ज्यादातर ग्राहकों को कम पेट्रोल खपत में Best Mileage Bike वाली बाइक आकर्षित करती है। तो आइए जानते है Best Mileage Bike in India

Best Mileage Bike in India: नई बाइक (Bike) खरीदने से पहले ग्राहक अलग-अलग बातों का ध्यान रखता है। किसी को बाइक के लुक्स के मतलब होता है तो कोई फीचर्स से आकर्षित होता है। लेकिन इन दिनों देश में पेट्रोल के जो दाम है उससे सभी ग्राहक बाइक के माइलेज (Mileage) पर जरूर ध्यान दे रहे है। अब ज्यादातर ग्राहकों को कम पेट्रोल खपत में ज्यादा माइलेज (Best Mileage Bike) वाली बाइक आकर्षित करती है।

बाजार में ऐसी कई कंपनियां है जो बाइक में ज्यादा माइलेज देने का दावा करती है, इससे ग्राहक कंफ्यूज हो जाते है कि कौन सी बाइक खरीदें। तो ऐसे में आज हम आपको देश के 5 बाइक के बारे में बताने जा रहे जो कम पेट्रोल खपत में बेहतरीन माइलेज (Best Mileage Bike in India) देगी।

Best Mileage Bike in इंडिया

# Bajaj प्लेटिना

बजाज की यह बाइक (Bajaj Platina) अपने माइलेज के लिए शुरू से ही जानी जाती है। ग्राहक इस बाइक पर आंख बंद करके भरोसा कर सकते है। यह कम कीमत सबसे बढ़िया माइलेज देने वाली बाइक है। Bajaj Platina में 115.0 सीसी का इंजन दिया गया है। यह बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 80 किलो मीटर की माइलेज देती है। हाईवे पर इस बाइक के माइलेज में और इजाफा हो जाता है। बजाज प्लैटिना 110 H-Gear Disc BS VI की एक्स शो रूम कीमत 59,802 रुपये है। इसकी फ्यूल टैंक कपैसिटी 11.5 लीटर की है।

वैसे अगर आप बजाज के स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन है तो Bajaj Pulsar 125 सीसी भी एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है, Bajaj Pulsar 125 की और अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें। Bajaj Pulsar 125 अब Split सीट के साथ हुई लॉन्च

# TVS Sport

TVS Sport भी अपने शानदार माइलेज के लिए जानी जाती है। कंपनी ने इसी साल TVS Sport को BS6 इंजन के साथ पेश किया है। कंपनी एक लीटर पेट्रोल में 100 किलोमीटर से ज्यादा का दावा करती है। TVS Sports का BS4 मॉडल 76.4 किलोमीटर प्रतिलीटर तक माइलेज देता है। वहीं, BS6 इंजन के साथ इसके माइलेज में 15 प्रतिशत का इजाफा हो जाता है। TVS Sports के किक-स्टार्ट वर्जन की कीमत 53,700 रुपये से शुरू होती है। बाइक में इलेक्ट्रिक स्टार्ट, और स्पोर्टी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स है।

अगर आप पेट्रोल की बजाए इलेक्ट्रिक बाइक चाहते है तो हाल ही में TVS ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। अधिक जानकारी के लिए ये पढें। - TVS ने लॉन्‍च किया अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर

Best Mileage Bike in India

# Hero Splendor Plus

Hero Splendor Plus को एक भरोसेमंद बाइक माना जाता है। इस बाइक ने बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। यह बाइक बेहतर माइलेज के लिए अच्छा ऑप्शन मानी जाती है। नई बीएस6 स्प्लेंडर प्लस का इंजन 8000 आरपीएम पर 7.9 हॉर्स पावर की ताकत है। Hero कंपनी दावा करती है कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 80 KM का माइलेज देगी। Hero Splendor Plus को 58 हजार रुपये से लेकर 64 हजार तक की कीमत में खरीदा जा सकता है।

बता दें कि हाल ही में Splendor बाइक दुनिया की बेस्ट सेल्लिंग बाइक बनी है। Hero MotoCorp का नाम गिनीज बुक में दर्ज हुआ है। दुनिया की Best Selling Bike बनी Splendor

# Honda CD 110 Dream

इस बाइक की कीमत 74 हजार रुपये से शूरी होती है। Honda CD 110 Dream में 109.5 सीसी इंजन लगा हुआ है। माइलेज के मामले में यह बाइक भी एक अच्छा ऑप्शन है। Honda CD 110 Dream एक लीटर में 74 किमी का माइलेज देती है। यह बाइक दो वेरिएंट होंडा सीडी 110 ड्रीम STD BS VI और होंडा सीडी 110 ड्रीम DLX BS VI विकल्प के साथ आती है।

# Bajaj CT 100

यह सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है। इस मोटरसाइकिल में 102 cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 7.9 PS का पावर और 8.34 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Bajaj CT 100 के एक्स-शोरूम की कीमत 49,152 रुपये है। बजाज की यह एंट्री लेवल कम्यूटर बाइक में 90 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद भारत के 5 बेस्ट माइलेज बाइक (Best Mileage Bike in India) के बारें में जानकारी हो गई होगी। अगर आप Best Mileage Bike in India के संबंध में और अधिक जानना चाहते है तो नीचे दिए वीडियो को पूरा अंत तक जरूर देखें..

ये भी पढ़ें-

Bajaj CT 100 Vs Hero HF Deluxe: कौन सी बाइक है सबसे किफायती, यहां जानें

What is Hero Motocorp Franchise Business in Hindi? Hero Motocorp franchise लेने का तरीका | WATCH VIDEO!

Hero MotoCorp: हमारे देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी

Ankit Singh

Ankit Singh

    Next Story