
Best Milega Bikes in India: पेट्रोल खत्म होने की नहीं होगी टेंशन, ये रही शानदार माइलेज देने वाली 5 बाइक्स

Best Mileage Bikes: आए दिन पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी बढ़ा दी है। फिलहाल में चुनाव के चलते तेल के दाम स्थिर है, लेकिन बाद में फिर से दाम बढ़ने की संभावना है। ऐसे में लोग ऐसी बाइक को ज्यादा प्राथमिकता देते है जिसका माइलेज ज्यादा हो। इसलिए यहां हम आपको देश में बिकने वाले 5 ऐसे बाइक्स के बारे में बता रहे है जो माइलेज मामले में टॉप पर है और इनके दाम भी अन्य स्पोर्ट्स बाइक के मुकाबले कम है।
Bajaj CT100
यह बजाज कंपनी की बहुत ही पुरानी और ज्यादा सेल्लिंग बाइक है। Bajaj CT100 एक लीटर में 89.5 किलोमीटर तक जा सकती है। कंपनी हाईवे पर 95 किलोमीटर पर लीटर का दावा करती है। इस बाइक में 102 CC का इंजन लगा है जो 7.9 पीएस का पावर जनरेट करता है। इसकी शोरूम कीमत 53,696 रुपए से शुरू है।
Bajaj Platina 100
दूसरे नंबर पर भी बजाज कंपनी की Platina 100 शामिल है। इस बाइक की कीमत 59,040 रुपये है। Platina 100 एक लीटर पेट्रोल में 96.6 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। इसमें 102 CC का इंजन लगा हुआ है जो 7.9 पीएस का पावर जेनरेट करता है।
TVS Sport
जो लोग माइलेज बाइक के साथ स्पोर्ट्स बाइक का लुत्फ उठाना चाहते है उनके लिए TVS Sport एक बढ़िया विकल्प है। इसके लुक को स्पोर्टी बनाया गया है। यह बाइक एक लीटर तेल में 74 किलोमीटर जा सकती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 58,130 रुपए है। इसमें 99.7 किसी3 का इंजन दिया गया है, जो 8.1 पीएस की पावर जेनरेट करता है।
Honda SP-125
इस बाइक में 123.94 CC का इंजन लगा हुआ है, इसलिए अन्य बाइक के मुकाबले इसका माइलेज थोड़ा कम है, फिर भी यह ठीकठाक माइलेज देती है। एक लीटर तेल में यह 65 किलोमीटर जा सकती है। Honda SP-125 में 123.94 CC का इंजन दिया गया है, यह 8 पीएस का पावर जेनरेट करता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 78,947 रुपये है।
Hero HF
Hero HF की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 53,696 रुपये है। यह बाइक एक लीटर में 70 किलोमीटर का एवरेज देती है। इसमें 97.2 CC का इंजन लगा है, जो 7.91 पीएस की पावर जेनरेट करता है।
ये भी पढें-
बाइक चलाते वक्त इन बातों का रखें खास ध्यान, नहीं तो हो सकती है परेशानी
Bajaj CT 100 Vs Hero HF Deluxe: कौन सी बाइक है सबसे किफायती जानें, यहां
ABS System in Hindi : ABS सेफ्टी फीचर बाइक और कार में कैसे करते हैं काम? विस्तार से जाने
